Ayodhya: पीएम मोदी के अयोध्या रोड शो में शामिल हुए इक़बाल अंसारी, बोले- फिर पीएम बनेंगे मोदी

Ayodhya: पीएम मोदी के अयोध्या रोड शो में शामिल हुए इक़बाल अंसारी, बोले- फिर पीएम बनेंगे मोदी
Last Updated: 06 मई 2024

लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार रामनगरी में रविवार (5 मई) को रोड शो करने पहुंचे। इसी दौरान मंदिर मस्जिद विवाद में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी का फूलो से अभिनंदन किया और कहा कि- एक बार फिर मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

Ayodhya News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों के बीच रविवार (5 मई) को अयोध्या दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले श्री राम मंदिर जाकर रामलला के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। बताया गया कि रोड शो में पीएम मोदी का अभिनंदन करने मंदिर मस्जिद विवाद में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी पहुंचे। मंदिर गेट के पास उन्होंने गुलाब की पंखुड़ियों से पीएम मोदी का अभिनंदन किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में एक बड़ा शो किया।

रामनगरी में पहली बार मोदी का रोड शो

बता दें कि लोकसभा चुनाव में पहली बार रामनगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करने रविवार को पहुंचे। वहीं मोदी के स्वागत में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। सभी ने सबका साथ-सबका विश्वास की पुष्टि करते हुए रोड शो की रैली में भाग लिया। जनसमूह के इस प्यार और समर्पण को देखकर मोदी की आंखों में उजाले के नए प्रतिबिंब नजर आए। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर अयोध्यावासियों में बहुत उत्साह देखने को मिला। बताया जा रहा है कि मोदी की एक झलक पाने के लिए दोपहर 3 बजे से ही रामपथ पर बनाए गए 77 ब्लाकों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी।

इकबाल ने पीएम मोदी पर बरसाए फूल

मोदी के रोड शो को लेकर इकबाल अंसारी ने कहा, "अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का भव्य रोड शो है। अयोध्या में हर तरफ मोदी जी की लहर है। उन्होंने भी पीएम मोदी के अभिनंदन में रोड शो पर फूल वर्षा की। इक़बाल अंसारी ने कहा कि हमें बहुत ख़ुशी है। पुरे अयोध्यावासी यहां मौजूद हैं। हम लोग उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का इंतज़ार कर रहे हैं। फिर से वो प्रधानमंत्री बने और फिर से अयोध्या आएं।"

पीएम मोदी का किया अभिवादन

प्रधानमंत्री के अयोध्या रोड शो के दौरान दरियाबाद की रीता मवई की तारादेवी ने भी उनका अभिनंदन किया। मोदी के दूसरे ब्लॉक में पहुंचते ही वहां मौजूद साधु-संत भी पुष्पवर्षा करने लगे। पीएम मोदी ने दोनों हाथों से प्रणाम कर साधु-संतों से आशीर्वाद लिया। इसके बाद किसान, छात्र, योगाचार्य समूह, सिंधी समाज, मुस्लिम, शिक्षक सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया। और पीएम मोदी ने भी उनका अभिवादन स्वीकार किया।

 

 

Leave a comment