Columbus

बीकानेर सड़क हादसा: ट्रेलर ट्रक के नीचे दबी कार, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

🎧 Listen in Audio
0:00

राजस्थान के बीकानेर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। बुधवार देर रात देशनोक थाना क्षेत्र में एक राख से भरा भारी ट्रेलर ट्रक संतुलन खोकर एक कार पर पलट गया। 

राजस्थान: राजस्थान के बीकानेर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। बुधवार देर रात देशनोक थाना क्षेत्र में एक राख से भरा भारी ट्रेलर ट्रक संतुलन खोकर एक कार पर पलट गया, जिससे कार में सवार सभी लोग मौके पर ही दब गए। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल को राहत कार्यों में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

तेज रफ्तार ट्रक ने छीनी छह जिंदगियां

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बीकानेर से नोखा जा रही कार जैसे ही करणी माता मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग के पुल पर पहुंची, तभी नोखा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक अचानक संतुलन खो बैठा और कार के ऊपर जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में कार पूरी तरह ट्रक के भारी बोझ तले दब गई और उसमें सवार सभी छह लोग करीब आधे घंटे तक अंदर फंसे रहे।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचा। बचाव कार्य के लिए तीन जेसीबी मशीनों को बुलाया गया और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को हटाया गया। दुर्घटनाग्रस्त कार से लोगों को निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान

1. अशोक (45) पुत्र जगन्नाथ
2. मूलचंद (45) पुत्र गंगाराम
3. पप्पूराम (55) पुत्र गंगाराम
4. श्यामसुंदर (60) पुत्र चेतनराम
5. द्वारकाप्रसाद (45) पुत्र चेतनराम
6. करणीराम (50) पुत्र मोहनराम

पुलिस अधिकारी एएसआई चरणसिंह ने जानकारी दी कि मूलचंद और पप्पूराम आपस में सगे भाई थे, जबकि श्यामसुंदर और द्वारकाप्रसाद भी भाई थे। यह परिवार बीकानेर में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर नोखा लौट रहा था, लेकिन रास्ते में यह भीषण हादसा हो गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही आईजी और एसपी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई हैं।

Leave a comment