भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नवादा लोकसभा सीट से विवेक ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है। फाइनल टिकट मिलने के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने खुशी जाहीर की है। पहले इस सीट पर चंदन सिंह ने जीत दर्ज की थी। अब तक महागठबंधन की तरफ से इस सीट पर कोई प्रत्याशी उम्मीदवार नहीं बनाया गया है।
Bihar, पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में सीटों के उम्मीदवारों पर राजनीतिक तैयारियां चल रही है। बिहार में नवादा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने विवेक ठाकुर को उम्मीदवार के रूप में उतारा है। होली के मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे देश में होली के साथ चुनाव का रंग छाया हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस होली के साथ चुनावी होली भी होने वाली है। एक बार फिर से देशभर में भाजपा (BJP) की सरकार बनने वाली है। फिर से जनता के बीच काम करने वाली सरकार का गठन होगा। विवेक ठाकुर ने आगे मिडिया से कहा कि आज पहली होली है, लेकिन 4 जून को जब मतगणना होगी तो पुरे देश की जनता दोबारा होली खेलेगी।
महागठबंधन ने अभी तक नहीं की शुरुआत
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, जहां एनडीए (NDA) ने नवादा लोकसभा सीट पर विवेक ठाकुर को हरी झंडी दी है। वहीं, महागठबंधन ने अभी तक इस सीट पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले, एनडीए से चंदन सिंह ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। पिछले चुनाव में वह लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार थे। लेकिन इस बार भाजपा (BJP) के खाते में यह सीट गई है।
RJD ने 10 से अधिक सीटों को दी हरी झंडी
दूसरी तरफ, सीट बंटवारे (Seat Sharing Bihar) से पहले ही चुनावी सिलसिलों के चलते सहयोगी दलों ने बिहार में कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार फाइनल करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि राजद (RJD) ने 10 से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवारों को हरी झंडी दे दी है। अब सीपीआई (एम) दल ने भी खगड़िया सीट पर एक प्रत्याशी को फाइनल कर दिया है।