बिहार के सासाराम में कुंभ स्नान से लौट रही बोलेरो ट्रक से टकरा गई, जिससे दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
Sasaram News: बिहार के सासाराम जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। कुंभ स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो पिकअप गाड़ी एक खड़े ट्रक से टकरा गई। यह हादसा ग्राम घोरघट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई।
हादसे में दो महिलाओं की मौत
इस दर्दनाक दुर्घटना में दो महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत महिलाओं की पहचान 40 वर्षीय हिंदू दास और लक्ष्मी के रूप में हुई है।
घायलों की पहचान हुई
हादसे में घायल श्रद्धालुओं में उज्जवल दास, शिसा दास, पल्लवी बनर्जी, रंजन घोष, रोहन घोष, जीतू दास, लखी चक्रवर्ती समेत अन्य लोग शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पश्चिम बंगाल से लौट रहे थे श्रद्धालु
बताया जाता है कि हादसे के शिकार हुए सभी श्रद्धालु पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के रहने वाले थे। वे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ स्नान कर वापस लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बोलेरो गाड़ी शिवसागर थाना क्षेत्र के ग्राम घोरघट के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सासाराम सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
भागलपुर में भी सड़क हादसा: ऑटो पलटने से एक की मौत, पांच घायल
सुबह-सुबह हुआ दर्दनाक हादसा
भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में भी बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एनएच-80 पर खानपुर मोड़ के पास यात्रियों से भरा एक ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में ओलापुर निवासी 65 वर्षीय फूलन देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल यात्रियों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती थाना के एसआई राहुल कुमार और एएसआई बिंदेश्वरी यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
अचानक कैसे हुआ हादसा?
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ऑटो तेज रफ्तार में था और अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना चालक की लापरवाही से हुई या फिर किसी अन्य कारण से वाहन पलटा।