Columbus

Bihar News: ड्राइवर ने ली झपकी, ट्रैक्टर गड्डें में गिरा, 10 से अधिक घायल, दो की हालत गंभीर

 Bihar News: ड्राइवर ने ली झपकी, ट्रैक्टर गड्डें में गिरा, 10 से अधिक घायल, दो की हालत गंभीर
sanketik pic.
🎧 Listen in Audio
0:00

 Bihar News: ड्राइवर ने ली झपकी, ट्रैक्टर गड्डें में गिरा, 10 से अधिक घायल, दो की हालत गंभीर

बिहार के औरंगाबाद जिले के देव में एक दुखद घटना घटी, बारातियों को वापस लेकर लौट रही एक ट्रैक्टर दुर्घटना की शिकार हो गई, जिससे 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनमे दो की हालत गंभीर है।  घायल बरातियों ने बताया है कि बरात ढाबी गांव से झारखंड के बेला पथरा गांव के लिए रवाना हुई थी, रात में शादी समारोह संपन्न होने के बाद सोमवार की सुबह करीब 40 बराती वहां से ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान ट्रैक्टर चालक की आंख लग गई, और ट्रैक्टर अनियंत्रित (out of control ) होकर सड़क के किनारे गड्डें में पलट गई।  

यह घटना औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र की है, तेतराईन गांव के पास सोमवार की सुबह बरातियों को लेकर वापस लौट रहा एक ट्रैक्टर सड़क हादसे के चपेट में आ गया। इस हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हो गए जिनमे से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, घायल लोगों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए देव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया , घायलों में से दो को चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को स्थानीय पुलिस ने जब्त कर लिया है।

 

Leave a comment