Bihar: राष्ट्रगान विवाद पर गरमाई राजनीति, पप्पू यादव बोले- ये सिर्फ भूल थी

🎧 Listen in Audio
0:00

आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया, तेजस्वी ने माफी की मांग की। पप्पू यादव ने बचाव करते हुए इसे गलती बताया और राजनीति न करने की अपील की।

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर इस समय राजनीतिक हलचल तेज है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने उन पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया है। इस मुद्दे को विपक्ष ने जोर-शोर से उठाया है और मुख्यमंत्री से पूरे देश से माफी मांगने की मांग की जा रही है। वहीं, इस विवाद के बीच निर्दलीय सांसद पप्पू यादव उनके समर्थन में उतर आए हैं।

तेजस्वी यादव ने की माफी की मांग

राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें 140 करोड़ भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान कर देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार की जनता इस अपमान को कभी माफ नहीं करेगी और इसका जवाब उचित समय पर दिया जाएगा।

नीतीश कुमार के बचाव में उतरे पप्पू यादव

पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली में इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर किसी से गलती हो सकती है, क्या लालू यादव जी से कभी कोई भूल नहीं हुई? क्या हर मुद्दे को राजनीतिक रंग देना सही है? उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार की गलती पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, बल्कि इस पर तर्कसंगत चर्चा होनी चाहिए।

गठबंधन के पुराने दिनों की दिलाई याद

पप्पू यादव ने राजद को याद दिलाते हुए कहा कि जब नीतीश कुमार जदयू-राजद गठबंधन का हिस्सा थे, तब उन्हें समर्थन दिया जाता था। उन्होंने सवाल किया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में नीतीश कुमार को महिला विरोधी कहा था, तब राजद ने उनका समर्थन क्यों किया था? आज जब उन्होंने राष्ट्रगान के दौरान अनजाने में किसी को टोक दिया, तो इसे बड़ा मुद्दा बनाकर राजनीति क्यों की जा रही है?

“बीजेपी और राजद दोनों ही नीतीश कुमार से लड़ रहे हैं”

पप्पू यादव ने कहा कि आज की स्थिति ऐसी हो गई है कि बीजेपी और राजद दोनों ही नीतीश कुमार से लड़ रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे अब कोई बीजेपी से लड़ने को तैयार नहीं है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की उम्र और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस पर राजनीति करने की बजाय उनके कार्यों पर ध्यान देना चाहिए।

राबड़ी देवी और मीसा भारती ने भी साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और अगर उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है, तो उन्हें अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।

Leave a comment
 

We use cookies to personalise content and ads, and to analyse our traffic. We also share information about your use of our site with Google Ads and Google Analytics.

OKPrivacy Policy