Dublin

बिहार: खुशखबरी; यूनिवर्सिटी में शिक्षकों के लिए वेकेंसी, 29 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

🎧 Listen in Audio
0:00

बिहार: खुशखबरी; यूनिवर्सिटी में शिक्षकों के लिए वेकेंसी, 29 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन 

बिहार के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षकों के लिए भर्ती निकली है. नियुक्ति प्रक्रिया मार्च-अप्रैल तक पूरी की जाएगी। इस संबंध में 29 फरवरी तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. कुलसचिव डॉ. रणविजय कुमार ने बताया कि कॉलेजों में हुई अतिथि शिक्षक भर्ती के बाद रिक्त सीटों के लिए आवेदन मांगा गया है. इस बार शिक्षकों की भर्ती  संसोधित रोस्टर के माध्यम से होगी। पदवार सीटों का विवरण शुक्रवार तक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

नहीं हुआ शिक्षकों के वेतन का भुगतान

Subkuz.com के पत्रकार से बात करते हुए शिक्षक सासाराम ने बताया कि शिक्षकों के वेतन का विभागीय निर्देश जिले में बेईमानी साबित हो रही है. प्रत्येक माह जिले के सैकड़ों नियमित शिक्षकों को कार्यालय का चक्कर लगान पड़ता है. उसके बाद भी अधिकारी और कर्मियों से आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिलता। शिक्षकों ने विभागीय अधिकारी उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते ऐसा आरोप लगाया हैं।

शिक्षकों ने बताया कि बीपीएससी के माध्यम से कोर्ट के आदेश पर 1994, 1999 और  2012 में नियुक्त किए गए पांच हजार से अधिक शिक्षकों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है. विद्यालय से समय पर अनुपस्थिति विवरणी कार्यालय में जमा किया जाता है, उसके बावजूद अधिकारी समयाभाव होने की बात कहकर वेतन का भुगतान नहीं करते है. सरकार ने समय पर वेतन भुगतान करने का विभाग को आदेश दे रखा है. डीपीओ (District Program Officer) स्थाना अमरेंद्र कुमार गोंड़ ने कहां सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

 

Leave a comment