अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस जांच जारी है। आरोपी निकिता, निशा और अनुराग ने जमानत अर्जी दायर की है। निकिता ने अदालत में अतुल पर घर से बाहर निकालने, मारपीट और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
Atul Subhash Case: AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस में पुलिस की जांच जारी है। इस मामले में आरोपी निकिता सिंघानिया, निशा, और अनुराग की न्यायिक हिरासत 30 दिसंबर को खत्म हो जाएगी। इन आरोपियों ने जमानत के लिए अर्जी दायर कर दी है, जिसकी सुनवाई जल्द ही होने वाली है। इस बीच, इस केस से जुड़े कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
जौनपुर कोर्ट का पुराना दस्तावेज सामने आया
अतुल सुभाष और निकिता सिंघानिया के बीच का मामला अब अदालत तक पहुंच चुका है। जौनपुर कोर्ट का एक पुराना दस्तावेज सामने आया है, जिसमें निकिता ने अतुल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दस्तावेज के अनुसार, निकिता ने अदालत में अपनी सफाई दी है और अतुल के लगाए आरोपों का खंडन किया है।
निकिता के खिलाफ अतुल के आरोपों का खंडन
अतुल ने आरोप लगाया था कि निकिता खुद ही घर छोड़कर चली गई थी और उसने कहा था कि वह जल्द ही वापस लौटेगी। अतुल का दावा था कि जौनपुर जाने के बाद निकिता के व्यवहार में बदलाव आया और उसने एक के बाद एक नौ केस उनके खिलाफ दायर कर दिए। लेकिन, निकिता ने अदालत में अपनी सफाई में कहा, "मैं घर छोड़कर नहीं गई थी, बल्कि अतुल ने मुझे घर से बाहर निकाला था। मई 2021 में मुझे घर से बाहर निकाला था और फिर सितंबर 2021 में मैं बेंगलुरु गई थी यह सोचकर कि अतुल ने शायद अपनी गलती समझ ली हो। लेकिन इस बार भी उसने मुझे घर में घुसने नहीं दिया और मुझे फिर पुलिस में शिकायत करनी पड़ी थी।"
मारपीट और धमकी का खुलासा
निकिता ने अपनी सफाई में यह भी बताया कि 17 मई 2021 को अतुल ने उनकी मां के सामने उनके साथ मारपीट की थी। "इस दौरान अतुल ने मुझे लात-मुक्के मारे और मां के सामने मुझे और मेरी मां को घर से बाहर निकाल दिया। उसने मुझसे मेरे सारे जेवरात, कपड़े और एफडी के जरूरी कागजात भी ले लिए। इसके बाद उसने मुझे धमकी दी कि अगर मैं 10 लाख रुपये लेकर नहीं आई तो वह मुझे जान से मार डालेगा और घर में घुसने नहीं देगा।"
अतुल सुभाष के सुसाइड के कारण
बेंगलुरु स्थित अपने फ्लैट पर बिहार के समस्तीपुर निवासी अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट और डेढ़ घंटे का वीडियो छोड़ा था। इस नोट और वीडियो में अतुल ने निकिता और उसके ससुरालवालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। अतुल के सुसाइड मामले में अब पुलिस द्वारा की जा रही जांच में कई महत्वपूर्ण तथ्यों की तलाश जारी है।