चूरू: पुलिस ने अवैध शराब तस्करी वालों के खिलाफ की कार्यवाई, लाखों की शराब जब्त, दो अपराधी गिरफ्तार

 चूरू: पुलिस ने अवैध शराब तस्करी वालों के खिलाफ की कार्यवाई, लाखों की शराब जब्त, दो अपराधी गिरफ्तार
subkuz.com
Last Updated: 06 फरवरी 2024

चूरू: पुलिस ने अवैध शराब तस्करी वालों के खिलाफ की कार्यवाई, लाखों की शराब जब्त, दो अपराधी गिरफ्तार 

चूरू जिले में राजस्थान पुलिस ने कार्यवाई करते हुए अवैध शराब से भरा ट्रक ले जाते दो युवकों को गिरफ्तार किया. दोनों युवक पंजाब से अंग्रेजी शराब लेकर गुजरात जा रहा थे. पुलिस ने अवैध शराब के 500 कार्टून जब्त किए. तस्करी मामले को लेकर चूरू जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार नुनावट ने subkuz.com को बताया कि दूधवाखारा थाना की पुलिस टीम ने कार्यवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान हरियाणा नंबर के एक ट्रक को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई.

तलाशी में मिली अवैध शराब 

तलाशी के दौरान पंजाब में बनने वाली अवैध शराब के 500 कार्टून ट्रक से बरामद किये गए. पुलिस ने बताया कि ट्रक में सवार युवक खेमाराम मेघवाल (24 वर्ष) और अमूलख मेघवाल (31 वर्ष) को अवैध शराब की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला की आरोपी पंजाब के लुधियाना शहर से शराब की तस्करी कर गुजरात के जूनागढ़ ले जा रहे थे.

पुलिस ने बताया की कार्यवाई करते हुए दूधवाखारा पुलिस टीम ने 2023 में पंजाब व हरियाणा से गुजरात जा रही अवैध शराब के 2873 कार्टून जब्त किए और आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. वहीं 2024 में अबतक अवैध शराब के 1000 कार्टून सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Leave a comment