दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, इस पर फैसला नहीं हुआ है। विधायक दल की बैठक 15-16 फरवरी को हो सकती है। बीजेपी में सीएम पद के लिए मंथन जारी है।
Delhi BJP CM: दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक 15 या 16 फरवरी को विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव होगा। जो विधायक दल का नेता चुना जाएगा, वही दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ सकता है।
बीजेपी में हलचल, विधायकों से फीडबैक लिया जा रहा
सीएम के नाम पर फैसला किए जाने से पहले दिल्ली बीजेपी में हलचल तेज हो गई है। मंगलवार, 11 फरवरी को दिल्ली बीजेपी के कई विधायकों ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बैठक में विधायकों से वन-टू-वन फीडबैक लिया जा रहा है। मंगलवार को करीब 15 विधायकों ने नड्डा से मुलाकात की और बुधवार को भी बाकी विधायकों से मुलाकात जारी रहेगी।
जेपी नड्डा से मिलने वाले प्रमुख विधायक
जेपी नड्डा से मिलने वाले विधायकों में अनील शर्मा, शिखा रॉय, सतीष उपाध्याय, अरविंदर सिंह लवली, विजेंद्र गुप्ता, अजय महावर, रेखा गुप्ता, कपिल मिश्रा, कुलवंत राणा और अनील गोयल शामिल हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल कर ऐतिहासिक बहुमत प्राप्त किया। आम आदमी पार्टी (आप) को 22 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल सकी। बीजेपी में सीएम पद के लिए मंथन जारी है और कई नाम इस दौड़ में शामिल हैं।
सीएम पद के लिए प्रमुख दावेदार
बीजेपी में सीएम पद के लिए प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है, जिन्होंने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया था। इसके अलावा मोहन सिंह बिष्ट, सतीष उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता और कुछ महिला विधायकों के नाम भी इस रेस में लिए जा रहे हैं।