Delhi Crime News: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्राध्यापिका ने छात्र के हाथ पर दांत से काटा, उपस्थिति को लेकर हुआ विवाद

Delhi Crime News: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्राध्यापिका ने छात्र के हाथ पर दांत से काटा, उपस्थिति को लेकर हुआ विवाद
Last Updated: 28 अप्रैल 2024

दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र के हाथ पर प्राध्यापिका द्वारा दांतों से काटने का मामला सामने आया है। डीयू प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करके जल्द से रिपोर्ट पेश करने का आदेश जारी किया हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस आफ ला सेंटर (सीएलसी) में गुरुवार को अध्यापिका और एक छात्र के बीच उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर अनबन हो गई। प्राध्यापिका की किसी बात से आहत होकर छात्र ने उनको वीडियो बनाते हुए फिर से बात कहने के लिए कहां। छात्र ने Subkuz.com को बताया कि प्राध्यापिका ने किसी बात का विरोध करते हुए अपने दांतों से उसके हाथ पर काट लिया। प्राध्यापिका और छात्र दोनों ने मिलकर प्रशासन को लिखित में शिकायत की है। इस मामले को लेकर छात्र ने अध्यापिका को हटाने का आग्रह किया हैं।

छात्रों ने सीएलसी में किया प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक शनिवार (27 अप्रेल) को छात्रों ने सीएलसी में  प्राध्यापिका के विरोध में प्रदर्शन किया। वे सभी प्राध्यापिका को पद से हटाने के लिए प्रशासन से मांग कर रहे है। इसके बाद डीयू प्रशासन ने मामले की तहकीकात करवाने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। प्राध्यापिका और छात्र दोनों ने ही एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्रशासन से लिखित में शिकायत की है। इस मामले से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं। 

जानकारी के मुताबिक कॉलेज में अध्ययनरत पीड़ित छात्र ने मामले को लेकर मीडिया को बताया कि वे किसी काम से कुछ दिनों के लिए बाहर गए थे। इसके चलते पढाई के दौरान कक्षाओं में नहीं जा पाए। उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि महीने की शुरुआत होने पर छात्र ने निरंतर कक्षाएं ली थी। लेकिन अब किसी काम से वापस करीब 15 दिन बाद लौटे तो प्राध्यापिका ने उनकी हाजिरी लेने से साफ-साफ इन्कार कर दिया।

छात्र ने लगाया तिरष्कार का आरोप

छात्र ने मेडम पर आरोप लगाते हुए कहां कि कई दिन बाद कक्षा में आने पर मेडम ने सबके सामने उनकी बेइज्जती की थी। अध्यापिका ने कहां कि वे इस महीने में एक भी दिन कक्षा में नहीं आए, इसलिए उनकी हाजिरी नहीं लुंगी। इस बात को सुनकर छात्र कक्षा से चुपचाप बाहर चला गया. उन्होंने कहां कि कक्षा से बाहर जाते समय प्राध्यापिका ने उनके पीछे से परिवार को लेकर अपशब्द कहें। छात्र ने इस बात पर कहां कि चाहे मुझे उपस्थिति न दें, लेकिन उनको मेरे परिवार को लेकर अपशब्द बोलने का कोई अधिकार नहीं है। छात्र ने कहां की इस बात पर वे नाराज हो गईं और घुसे में आकर उनके हाथ पर अपने दांत से काट लिया।

प्राध्यापिका को हटाने का विरोध

छात्रों ने कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए विधि संकाय की डीन को हस्ताक्षर करके एक पत्र सौंपा है, जिसमें प्राध्यापिका को कक्षा से निरस्त करने की अपील की गई है। सूत्रों ने मीडिया को बताया कि शिक्षिका ने भी एक वीडियो उपलब्ध करवाकर लिखित में शिकायत समिति के पास भेजी है। इस रिपोर्ट में छात्र पर आक्रामक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए उनके साथ अभद्रता से व्यवहार करने की बात कही हैं। प्रो. कुमार चंद्रशेखर ने कहां कि दोनों पक्षों की शिकायत मिलने के बाद मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है और इसका फैसला भी जल्द आ जाएगा।

Leave a comment