लोकसभा चुनाव 2024 शंखनाद कभी भी हो सकता है. इसलिए सभी पार्टी अपने-अपने उम्मीदवार चयन करने और चुनाव की रणनीति बनाने में बीजी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी जल्द ही दिल्ली में अपने सात उम्मीदवारों के नाम की घोषण कर सकती है. पार्टी सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि दिल्ली के चार सांसदों का टिकट कट सकता है. लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम निश्चित करने के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक गुरुवार देर रात तक जारी रही. इस बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा और गृहमंत्री श्रीअमित शाह सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहे।
उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया
Subkuz.com को सूत्रों के हवाले प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्याशियों के चुनाव की प्रक्रिया सोमवार (26 फरवरी) को शुरू हुई थी। प्रदेश के पर्यवेक्षक ने लोकसभा क्षेत्र में पदाधिकारियों से बात कर तैयार की गई दावेदारों की सर्वेक्षण रिपोर्ट राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष को दी। बताया कि मंगलवार को प्रदेश चुनाव समिति ने उस रिपोर्ट पर चर्चा करके संभावित प्रत्याशियों की सूची को केंद्रीय पदाधिकारियों को सौंप दी थी। केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा इस सूची पर चर्चा की।
बताया कि दिल्ली की सभी सीटों पर प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा, अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सचदेवा और संगठन महामंत्री पवन कुमार राणा ने बैठक में हुई चर्चा के बारे में बताया कि दिल्ली के सभी सातों सांसदों के कामकाज, कार्यकर्ताओं एवं जनता के फीडबैक को लेकर भी चर्चा हुई। आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के गठबंधन के बाद बनी राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर भी चर्चा की गई।
चार सांसदों का कट सकता है टिकट
सूत्रों हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अन्य राज्यों की सीटों के साथ दिल्ली की सभी सात सीटों पर गहन विचार विमर्श (मंथन) हुआ। बताया कि अगले दो-तीन दिनों में प्रत्याशियों के नाम क घोषणा की जा सकती है. सूत्रों ने बताया कि सात में से चार सीटों पर उम्मीदवार चेंज किए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी कुमारी लेखा, पूर्व केंद्रीय मंत्री व चांदनी चौक से सांसद डा. हर्षवर्धन कुमार, पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सांसद हंसराज कुमार की दावेदारी खतरे में है. इनके स्थान पर नए नेताओं को मैदान में लाने की बात चल रही है. मनोज कुमार तिवारी, रमेश बिधूड़ और प्रवेश कुमार वर्मा को तीसरी बार चुनाव मैदान में दिख सकते हैं।
ये नेता उतर सकते है मैदान में
सूत्रों ने बताया कि भरतीय जनता पार्टी नई दिल्ली से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की पुत्री बांसुरी स्वराज एवं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह के नाम के साथ चांदनी चौक से विजय कुमार गोयल एवं रेखा कुमारी गुप्ता, पूर्वी दिल्ली से प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सचदेवा, महामंत्री हर्ष मल्होत्रा और विधायक ओपी शर्मा जी, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम एवं प्रीता कुमारी को मैदान में उतारा जा सकता है. तथा किसी बाहरी उम्मीदवार को मैदान देख सकते हैं।