दिल्ली के नरेला में फैक्ट्री में आग लगने से हुई 7 लोगों की मौत, 22 फायर ब्रिगेड वाहनों ने आग पर पाया काबू

दिल्ली के नरेला में फैक्ट्री में आग लगने से हुई 7 लोगों की मौत, 22 फायर ब्रिगेड वाहनों ने आग पर पाया काबू
subkuz.com
Last Updated: 18 फरवरी 2024

दिल्ली के नरेला में फैक्ट्री में आग लगने से हुई 7 लोगों की मौत, 22 फायर ब्रिगेड वाहनों ने आग पर पाया काबू 

नई दिल्ली : दिल्ली के अलीपुर में इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अचानक आग ने फक्ट्री के आस -पास के घरों को भी चपेट में ले लिया। आग के विकराल रूप लेने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इलाके में चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट ने लोगों के मौत की पुष्टि की। फायर इंजन की 22 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने कहा - आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई।

औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में लगी आग

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, नरेला के अलीपुर इलाके में प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में केमिकल और प्लास्टिक का सामान भारी मात्रा में मौजूद था, जिसकी वजह से आग अधिक फ़ैल गई। पुलिस ने बताया कि कारखाने में विस्फोट के बाद आग लगी थी। यह घटना गुरुवार (15 फरवरी) शाम 5:30 बजे की है। स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना पुलिस डिपार्टमेंट को दी। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआत में कम से कम 6 फायर इंजन गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया। लेकिन आग जल्द ही पूरी फक्ट्री में फैल गई। हादसे में फक्ट्री में रखा लाखों का सामान जल गया। उसके बाद ओर दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। सूत्रों के अनुसार, एक सप्ताह के अंदर अलीपुर में आग लगने की ये दूसरी घटना सामने आई है।11 फरवरी को अलीपुर इलाके में एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई थी।

तीन घंटे बाद आग पर पाया काबू

फायर इंजन की 22 गाड़ियों ने समय पर पहुँच कर मुश्किल से 3 घंटे के बाद आग को नियंत्रित किया। आस-पास के घरों में रहने वाले लोगों को पुलिस ने आग फैलने से पहले ही घर से बाहर निकाल लिया और उनको सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया था। भीषण आग के कारण फैक्ट्री की दीवारे पूरी तरह तहस-नहस हो गई। हादसे में हुए घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस इस मामले की जाँच में लगी हुई है।

 

Leave a comment