Election 2024: यूपी में चुनाव से पहले सपा में बवाल! विधायक सहित कई नेताओं को टिकट न मिलने की आशंका, आज अखिलेश यादव से करेंगे मुलाकात

Election 2024: यूपी में चुनाव से पहले सपा में बवाल! विधायक सहित कई नेताओं को टिकट न मिलने की आशंका, आज अखिलेश यादव से करेंगे मुलाकात
Last Updated: 14 घंटा पहले

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी में हंगामा मचने के बाद पार्टी नेतृत्व ने कड़ी कार्रवाई की है। सीसामऊ सीट पर होने वाले चुनाव के संचालन की ज़िम्मेदारी अब पांच ज़ोन में बनी टीम को सौंप दी गई है, जिसकी कमान प्रदेश नेतृत्व से भेजे गए चुनाव प्रभारियों को सौंप दी गई है।

UP Politics: समाजवादी पार्टी (सपा) ने सीसामऊ सीट के चुनाव संचालन में हुए हंगामे के बाद एक बड़ा कदम उठाया है। पार्टी नेतृत्व ने चुनाव प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी है और सभी विधायकों एवं चुनाव प्रभारियों को लखनऊ बुलाया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है और किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाह रहे हैं।

गुटबाजी ने बढ़ाई चिंता

सीसामऊ सीट पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के सामने गुटबाजी ने पार्टी नेतृत्व की चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय टीम में फंसी गुटबाजी के कारण चुनाव में पिछड़ने का खतरा देखते हुए पार्टी ने जरूरी कदम उठाने का फैसला किया है।

चुनाव प्रभारियों की नई टीम

सोमवार को चुनाव सह प्रभारी सुनील यादव साजन ने पार्टी सुप्रीमो के निर्णय के बारे में जानकारी दी। अब सीसामऊ सीट के चुनाव संचालन के लिए पांच जोन में बनी टीम की कमान प्रदेश स्तर से भेजे गए चुनाव सह प्रभारियों को सौंपी गई है। जोन एक का नेतृत्व सुनील साजन करेंगे, जबकि अन्य जोन का नेतृत्व क्रमशः प्रेम प्रकाश वर्मा, विशंभर यादव, गजाला अहमद लारी, और एमएलसी दिलीप सिंह यादव करेंगे।

लखनऊ में होगी महत्वपूर्ण बैठक

सपा चुनावी तैयारी को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रही है। इसी के चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को सभी विधायकों, महानगर अध्यक्ष, और सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को लखनऊ बुलाकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की है। इस बैठक में गुटबाजी को खत्म करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।

Leave a comment
 

Latest Columbus News

ट्रेंडिंग News