Road Accident: गया में भयंकर सड़क हादसा, दूल्हे के भाई सहित चार युवक की मौत, ट्रक से हुई टक्कर

Road Accident: गया में भयंकर सड़क हादसा, दूल्हे के भाई सहित चार युवक की मौत, ट्रक से हुई टक्कर
Last Updated: 17 मार्च 2024

Road Accident: गया में भयंकर सड़क हादसा, दूल्हे के भाई सहित चार युवक की मौत, ट्रक से हुई टक्कर 

बिहार: गया जिले के पटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-83 पर सोमवार शाम बेलागंज थाना क्षेत्र के नजदीक खिजरसराय मोड़ पर हाइवा (ट्रक) की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। सभी युवक बाइक पर सवार होकर बेलागंज थाना के सिमरा गांव के रहने वाले राजनंदन प्रजापत के पुत्र मोहन कुमार प्रजापत की बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

तेज रफ्तार से जा रहा था ट्रक

Subkuz.com की टीम को प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलागंज के खिजरसराय मोड़ पर ट्रक बहुत तेज रफ्तार से आ रहा था. जिसके कारण सामने से आ रही मोटरसाइकिल पर सवार चारो युवकों का उस ट्रक को देखकर बेलेंस बिगड़ गया और आपस में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक पर सवार चारों युवकों की मौका वारदात पर ही मौत गई।

बताया की हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चारो की बॉडी को अपने कब्जे में रख लिया और  अन्तःपरिक्षण (पोस्टमार्टम) के लिए गया स्थित मगध मेडिकल कालेज ले गए। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि घटना के बारे मृतक के परिजनों सूचित कर दिया हैं।

खुशियों के बीच छाया मातम

जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान बेलागंज क्षेत्र के सिमरा गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार पासवान (18 वर्ष), निशांत कुमार पासवान (20 वर्ष) एवं दूल्हा मोहन कुमार प्रजापत का छोटा भाई रवि कुमार प्रजापत (17 वर्ष) तथा सरबहदा थाना क्षेत्र के बिहटा गांव का निवासी पुरुषोत्तम सिंह पासवान (19 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों को जानकारी मिलने के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई और गांव में सन्नाटा पसर गया।

Leave a comment