Ghaziabad By Election: गाजियाबाद में सीएम योगी आज करेंगे रोड शो, 10 क्विंटल फूलों से की जाएगी वर्षा, 1200 मीटर रास्ते के बीच बनाए गए 25 ब्लॉक

Ghaziabad By Election: गाजियाबाद में सीएम योगी आज करेंगे रोड शो, 10 क्विंटल फूलों से की जाएगी वर्षा, 1200 मीटर रास्ते के बीच बनाए गए 25 ब्लॉक
Last Updated: 6 घंटा पहले

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे गाजियाबाद के विजयनगर में एक रोड शो करेंगे। यह रोड शो खास है क्योंकि इसमें वही खुला वाहन उपयोग में लाया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान गाजियाबाद शहर में रोड शो किया था। 

गाजियाबाद: उपचुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे गाजियाबाद के विजयनगर में रोड शो करेंगे। इस रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री वही वाहन इस्तेमाल करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान गाजियाबाद में रोड शो किया था।

यह रोड शो चाणक्य चौक से शुरू होकर प्रताप विहार स्थित डीएवीवी चौक तक जाएगा और इसकी लंबाई 1,200 मीटर होगी। इस रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए हर वर्ग के लोग सौ से अधिक स्थानों पर उपस्थित होंगे। साथ ही, 10 क्विंटल से अधिक फूलों से मुख्यमंत्री पर पुष्पवर्षा की जाएगी। 

1200 मीटर रास्ते के बीच बनाए गए 25 ब्लॉक

चुनाव संयोजक अशु वर्मा ने बताया कि गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो को सफल बनाने के लिए भाजपा संगठन के नेताओं ने शुक्रवार को बैठक की और कार्यक्रम की तैयारियों को तेज़ी से पूरा करने पर चर्चा की। इस रोड शो की 1200 मीटर लंबाई के बीच लगभग 25 ब्लॉक बनाए गए हैं, जहां लोग मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उत्तराखंड और पूर्वांचल समाज के लोग सहित सभी वर्गों के लोग अलग-अलग ब्लॉकों में जुटेंगे। यह पहला मौका है जब विजयनगर क्षेत्र में मुख्यमंत्री का रोड शो हो रहा हैं।

इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री सुनील शर्मा, बृजेश सिंह, कपिल देव अग्रवाल, नरेंद्र कश्यप के साथ-साथ जिले के जनप्रतिनिधि, सांसद अतुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल, मुरादनगर विधायक अजितपाल त्यागी, गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक प्रत्याशी संजीव शर्मा समेत अन्य भाजपा नेता भी शामिल होंगे।

प्रशासन ने की खास तैयारी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो के मद्देनजर गाजियाबाद नगर निगम ने सफाई, प्रकाश व्यवस्था और अन्य तैयारियों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया है। शुक्रवार को रोड शो के रूट पर सफाई की गई और चूने और पानी का छिड़काव किया गया। इसके साथ ही प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए खंभों पर तिरंगा लाइटें भी लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त, रोड शो के दौरान वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए कुछ रास्तों पर प्रतिबंध भी लगाए गए हैं:

* मोहननगर से मेरठ तिराहा की ओर जाने वाली सड़क पर आवाजाही बंद रहेगी। ऐसे वाहन मोहननगर से वसुंधरा, डाबर होते हुए यूपी गेट से एनएच-9 पर जाएंगे।

* राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से मेरठ तिराहा एवं राजनगर एक्सटेंशन की ओर भी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन वाहनों को हापुड़ चुंगी से आत्माराम स्टील और फिर एनएच-9 पर भेजा जाएगा।

* जीटी रोड पर लोहा मंडी के पास साजन मोड़ से चौधरी मोड की ओर भारी वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। ये वाहन लाल कुआं से एनएच-9 होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

* विजयनगर टी-पाइंट से विजय नगर की तरफ और जल निगम टी-पाइंट से मेरठ तिराहा की ओर भी भारी वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकेगी।

Leave a comment