Gujarat: बेटे के गम में बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

🎧 Listen in Audio
0:00

गुजरात के जूनागढ़ में बैंक मैनेजर कनुभाई ने बेटे की याद में आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में लिखा, "रुद्र के बिना नहीं रह सकता।" पुलिस ने जांच शुरू की।

Gujarat: गुजरात के जूनागढ़ में सहकारी और ग्रामीण कृषि बैंक के 52 वर्षीय मैनेजर कनुभाई ने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें कनुभाई ने अपनी पत्नी और बेटे के नाम संदेश छोड़ा था।

सुसाइड नोट में लिखा— "मैं रुद्र के बिना नहीं रह सकता"

कनुभाई द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में उन्होंने अपने छोटे बेटे रुद्र की याद का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, "मुझे रुद्र की बहुत याद आ रही है और उसके बिना रह नहीं सकता, इसलिए मौत को गले लगा रहा हूं। तुम और तेरी मम्मी शांति से रहना, कोई चिंता मत करना।"

बेटे की मौत का गम नहीं सह सके कनुभाई

पुलिस के अनुसार, कनुभाई पिछले 20 सालों से बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। कई जिलों में तबादले के बाद वे फिलहाल जूनागढ़ में तैनात थे और बैंक के गेस्ट हाउस में रह रहे थे। सोमवार को उन्होंने इसी गेस्ट हाउस में आत्महत्या कर ली।

डेढ़ साल पहले बेटे ने भी की थी आत्महत्या

कनुभाई के परिवार के मुताबिक, उनके दो बेटे थे। छोटे बेटे रुद्र ने डेढ़ साल पहले पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। बताया जाता है कि कनुभाई ने किसी बात को लेकर बेटे को टोका था, जिससे वह आहत हो गया और यह कदम उठा लिया। तब से कनुभाई गहरे सदमे में थे और इस दर्द को सहन नहीं कर सके।

Leave a comment