Gujrat: पोरबंदर में 6 पाकिस्तानी ड्रग्समाफ़िया गिरफ्तार, 450 करोड़ से अधिक रुपए की ड्रग्स ज़ब्त

Gujrat: पोरबंदर में 6 पाकिस्तानी ड्रग्समाफ़िया गिरफ्तार, 450 करोड़ से अधिक रुपए की ड्रग्स ज़ब्त
Last Updated: 13 मार्च 2024

Gujrat: पोरबंदर में 6 पाकिस्तानी ड्रग्समाफ़िया गिरफ्तार, 450 करोड़ से अधिक रुपए की ड्रग्स ज़ब्त 

गुजरात के पोरबंदर के पास ड्रग्स की भारी खेप ज़ब्त की गई है। इस जब्त ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 450 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। इस मामले में 6 पाकिस्तानी लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गुजरात पोरबंदर : भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS: Anti-Terrorism Squad) के अधिकारियों ने गुप्त जानकारी के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। एटीएस के अधिकारियों ने ऑपरेशन के दौरान 6 पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया है। टीम ने जाँच के दौरान इनके पास भरी मात्रा में ड्रग्स के पैकेट बरामद किये हैं। बताया कि पिछले 30 दिनों में गुजरात के तट पर यह दूसरी बड़ी ड्रग्स खेप जब्त की गई है।

 

450 करोड़ से अधिक की ड्रग्स बरामद

मिली जानकारी के अनुसार, एटीएस अधिकारीयों ने आज यानि मंगलवार (12 मार्च) को बताया कि गुजरात के पोरबंदर तट के पास से 6 पाकिस्तानी ड्रग्समाफ़ियों  को गिरफ्तार किया गया है। जांच के तहत इनके पास से तक़रीबन 450 करोड़ से अधिक कीमत की ड्रग्स और नशीले पदार्थ जब्त किये गए हैं।

गुजरात ATS टीम को सुचना मिली थी कि पोरबंदर से लगभग 185 समुद्री मील की दुरी से भारतीय जल सिमा में कुछ पाकिस्तानी तस्कर एक भारतीय नाव को नशीली दवाइयों से भर कर दिल्ली या पंजाब में ड्रग्स पहुंचाने की साजिश में हैं।

तस्करों को पकड़ने के लिए चलाया अभियान

सूचना के आधार पर गुजरात .टी.एस.(ATS), एनसीबी (NCB) , डीटी और भारतीय तटरक्षक बल के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया। पूरी टीम ने अभियान के जरीए मंगलवार सुबह एक नाव पर 6 पाकिस्तानी नागरिकों (तस्करों) को ड्रग्स के 60 पैकेट के साथ गिरफ्तार किया है। जांच के बाद पता चला कि आरोपियों से जब्त की प्रतिबंधित दवाओं की अंतरराष्ट्रीय बजार में कीमत 400 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।

Leave a comment