Gujrat Fire Accident: देवभूमि द्वारका में दर्दनाक हादसा, एक घर में लगी भयानक आग; एक शिशु सहित चार लोगों की मौत

Gujrat Fire Accident: देवभूमि द्वारका में दर्दनाक हादसा, एक घर में लगी भयानक आग; एक शिशु सहित चार लोगों की मौत
Last Updated: 02 अप्रैल 2024

गुजरात के देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध द्वारका जिले में भीषण अग्निकांड की खबर सामने आई है। देवभूमि जिले में स्थित एक घर में अचानक दर्दनाक आग लग गई। इस हादसे में एक छोटे बच्चे सहित चार सदस्यों की दम घुटने के कारण जान चली गई।

द्वारका: गुजरात के द्वारका जिले में एक भीषण अग्निकांड की खबर सामने आई  है। देवभूमि में स्थित एक घर में अचानक भयानक आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य जिनमे एक नन्हा बच्चा भी शामिल है उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहां कि आग लगने के कारण कमरे में धुंआ फेल गया जिससे उनका दम घुट गया और उनकी जान चली गई।

घर में फंसने से हुई मौत

पुलिस निरीक्षक टीसी कुमार पटेल ने subkuz.com को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि द्वारका शहर के आदित्य क्षेत्र में एक घर की पहली मंजिल पर रविवार (३१ मार्च) तड़के तकरीबन साढ़े तीन बजे सी आग लग गई थी। घटना के वक्त परिवार के पांच सदस्य एक कमरे में सो रहे थे। आग लगने के बाद घर की लाइट चली गई और पुरे कमरे में धुआं फेल गया,जिससे वह घर में ही फंसकर रह गए। घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने घर की पहली मंजिल में फंसे से एक दंपति, उनकी 8 महीने की बेटी और एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।

बुजुर्ग महिला की हादसे में जान बच गई

अधिकारी ने बताया कि आग की चपेट में आने वाले सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद के बाद उन्हें मृत करार दे दिया। इस हादसे में निचे की मंजिल में सो रही बुजर्ग दादी की जान बच गई. अधिकारी ने बताया कि शायद ओवरहीटिंग के बाद एयर कंडीशनर (AC) में विस्फोट हो जाने के कारण आग लगी हैं।

पुलिस ने सूचना के बाद मौका वारदात पर पहुंचकर आग के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ जांच पड़ताल में लग गई है। पुलिस ने मरने वाले लोगों की पहचान पवन कुमार उपाध्याय (39 वर्ष), उनकी पत्नी तिथि उपाध्याय (29 वर्ष), बेटी ध्याना कुमारी (8 माह) और मां भवानी बेन उपाध्याय (69 वर्ष) के रूप में हुई है।

Leave a comment