Columbus

Haryana News: हरियाणा के इस जिले के 29 गांव हुए टीबी फ्री, सक्सेस रेट 85 प्रतिशत

🎧 Listen in Audio
0:00

भारत सरकार स्वास्थ्य विभाग और अन्य गैर-सरकारी संस्थाओं के द्वारा कड़ी मेहनत के साथ देश को टीबी मुक्त करने के अभियान चलाए जा रहे है और यह अभियान बहुत ज्यादा रंग लाए हैं।

हिसार: जिला स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न संस्थाओं द्वारा टीबी को खत्म करने के लिए किए गए अथक प्रयास रंग ला रहे हैं। हरियाणा के हिसार जिले को 86 प्रतिशत सक्सेस रेट वाले 29 गांवों को प्रदेश सरकार ने टीबी फ्री (TB free) घोषित कर दिया है। इनमें आर्य नगर, हांसी, उकलाना के साथ कई गांव भी शामिल हैं।

अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि टीबी फ्री ग्राम पंचायत के मानकों पर साबित होने वाले उन गांवो को चुना गया जिनमे प्रति एक हजार की जनसंख्या पर टीबी का केवल एक ही पेसेंट हो। विभाग ने 30 सैंपल लिए गए हैं और सभी मरीजों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के तहत 500 रुपये की राशि भी प्रदान की गई। आचार संहिता हटने के बाद एक समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमे इन गांव को सम्मानित किया जाएगा।

ये गांव हुए टीबी फ्री घोषित

जानकारी के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि जिले के आर्य नगर स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े गांव मुकलान, देवा, गांधी नगर, हरिता, जुगलान, मिरकां, चारनौंद गांव को टीबी फ्री घोषित किया गया है। इसके साथ ही उकलाना जिले के अंदर आने वाले शंकरपुरा, कुंभाखेड़ा, प्रेम नगर गांव , नारनौंद क्षेत्र के गांव मोठ, करनैल, गढ़ी पुर अजिमा, कागसर गांव को टीबी फ्री होने का ऐलान किया गया हैं। आदमपुर क्षेत्र से मिंगनीखेड़ा, जगान और तलवंडी राणा; हांसी क्षेत्र के रोशनखेड़ा, ढाणी गुजरान, ढाणी पिरान, ढाणी मेहंदा, देपल, मामनपुरा, ढाणी शकरी, लालपुरा को भाटौल रांगरान को भी टीबी फ्री गांव घोषित किया है।

जानकारी के अनुसार जिले में अल्ट्रा पोर्टेबल हैंडहेल्ड एक्सरे मशीन (ultra portable handheld xray machine) से अधिकारी गांव-गांव जाकर टीबी रोगियों की जांच कर पता लगाया जा रहा है। एक्सरे मशीन की जांच के दौरान 254 टीबी रोगी मिले। लेकिन इन लोगों ने भी सीबी नाट टेस्ट, सीटी स्कैन सहित पूरी जांच के लिए अस्पताल आना उचित नहीं समझा हैं।

टीबी अस्पताल अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि जिले के 29 गांव को टीबी फ्री ग्राम पंचायत (TB Free Gram Panchayat) के तहत बनाए गए मानकों पर सही साबित होने पर सरकार की ओर से टीबी फ्री घोषित किया गया है। इन गांव को प्रशासन की ओर से आचार सहिता हटने के बाद प्रोग्राम के तहत सम्मानित किया जाएगा।

Leave a comment