दिल्ली में आज शाम 7 बजे केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक, मोदी के साथ गृहमंत्री होंगे शामिल

दिल्ली में आज शाम 7 बजे केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक, मोदी के साथ गृहमंत्री होंगे शामिल
Last Updated: 27 मार्च 2024

दिल्ली में आज (23 मार्च, 2024) शाम 7 बजे बीजेपी मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें पीएम मोदी के साथ अमित शाह भी शिरकत करेंगे। 

दिल्ली केंद्रीय चुनाव समिति बैठक: आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी (BJP) केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की तीसरी बैठक आज यानि शनिवार (23 मार्च, 2024) शाम 7 बजे पार्टी मुख्यलय पर होगी।बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। यूपी समेत सभी बचे हुए राज्यों में लोकसभा उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर इसमें अंतिम मुहर लगाई जाएगी।

उम्मीदवारों को लेकर अंतिम मुहर

subkuz.com को मिले अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में आयोजित सीईसी बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बीजेपी के दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी शामिल होंगे और देश की शेष बची लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर बातचीत कर अंतिम मुहर लगवाने का काम करेंगे। सूत्रों के अनुसार, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शाम 6 बजे दिल्ली पहुंच जाएंगे। जहां तक यूपी लोकसभा की 25 सीटों पर भी आज अंतिम मुहर लगा दी जाएगी।

सात चरणों में चुनावों का एलान

गौरतलब है, भारतीय चुनाव आयोग द्वारा देश की 18वीं लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव का ऐलान हो गया है। जिसकी शुरुआत19 अप्रैल, 2024 को होने वाले पहले चरण की वोटिंग के साथ हो जाएगी और 4 जून को इन चुनावों के नतीजे सामने जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, सभी राजनीतिक दल अब चुनाव की फाइनल रणनीति बनाने में जुट गए हैं और शेष उम्मीदवारों/प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर मंथन करने में लगे हुए हैI

Leave a comment