चुनाव से पहले हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका, 3 निर्दलीय के साथ 6 बागी विधायक बीजेपी में शामिल

चुनाव से पहले हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका, 3 निर्दलीय के साथ 6 बागी विधायक बीजेपी में शामिल
Last Updated: 27 मार्च 2024

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 6 बागी विधोयकों ने कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। इनके अलावा तीन निर्दलीय बागी विधायकों ने भी बीजेपी पार्टी को चुना है।

Himachal Pradesh Election: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कांग्रेस के सभी 6 बागी विधायक और 3 निर्दलीय MLA भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं।  बताया जा रहा है कि इन विधायकों ने हिमाचल के राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट किया था। जिसके बाद इन 6 विधायकों को स्पीकर ने निष्कासित कर दिया था।

बीजेपी में शामिल होने वाले विधायक

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार (23 मार्च) को इन 6 बागी MLA को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने  इन्हें पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। जिनमे कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा, राजेंद्र सिंह राणा, रवि ठाकुर, चैतन्य शर्मा, इंद्रदत्त लखनपाल और देवेंद्र भुट्टो लखनपाल और निर्दलीय विधायकों के L.ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। 

कांग्रेस पार्टी की सीटें घटी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा क्षेत्र में कुल 68 सीटें थी। बताया गया कि कांग्रेस के पास 40 विधायकों की सीटें थी। इन विधायकों के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पास अब घटकर 34 सीटें हो गई है, जो बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ों से कम बताया जा रहा है। वहीं, बीजेपी की सीटों संख्या में कोई फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि राजयसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के स्पीकर कुलदीप सिंह ने बगावत करने वाले इन 6 बागी MLA  को अयोग्य घोषित कर निष्कासित कर दिया था और 3 निर्दलीय MLA ने इस्तीफा दे दिया है।

हिमाचल में बहुमत के आंकड़ों में बदलाव

subkuz.com को मिले सूत्रों के मुताबिक, राजयसभा चुनाव में जिन बागी विधायकों के सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने के पश्चात विधानसभा स्ट्रेंथ अब 62 सीट हो गई है। ऐसे में बहुमत के लिए भी जरूरी जादुई आंकड़ा अब 32 कर दिया गया है। आंकड़ों के अनुसार, फिर तो मौजूदा वक्त में विधानसभा में कांग्रेस पार्टी ही आगे है।

Leave a comment