Himachal Election Booth: लाहौल-स्पीति का ताशीगंग है विश्व का सबसे ऊंचा मतदान बूथ, मतदाताओं की संख्या जान कर हो जाएंगे हैरान

Himachal Election Booth: लाहौल-स्पीति का ताशीगंग है विश्व का सबसे ऊंचा मतदान बूथ, मतदाताओं की संख्या जान कर हो जाएंगे हैरान
Last Updated: 17 मार्च 2024

Himachal Election Booth: लाहौल-स्पीति का ताशीगंग है विश्व का सबसे ऊंचा मतदान बूथ, मतदाताओं की संख्या जान कर हो जाएंगे हैरान 

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति का ताशीगंग विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित मतदान बूथ है. प्रदेश में भरमौर का ऐहलमी मतदान केंद्र पर पैदल चलकर चुनाव करने के लिए सबसे दूर 13 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है, जहां पर मतदाताओं की कुल संख्या 183 हैं।

शिमला: विश्व का अनोखा और सबसे ऊंचा मतदान केंद्र लाहौल स्पीति का ताशीगंग है, जिसकी समुद्र तल से ऊंचाई 15206 (15 हजार दो सौ छह) फीट हैं. यहां पर केवल 52 मतदाता है. जबकि दस हजार फीट की ऊंचाई पर बना मतदान केंद्र नाको लाहौल स्पीति (ऊंचाई-12,110 फीट) और भरमौर का चस्क भटौरी (11302 फीट) पर हैं।

पैदल ही जाना पड़ता है मतदान केंद्र पर

Subkuz.com की मीडिया को प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व में हिमाचल प्रदेश के भरमौर क्षेत्र का ऐहलमी मतदान केंद्र पर पैदल चलकर ही जाना पड़ता है. यह सबसे ज्यादा दूर 13 किलोमीटर है, जहां पर केवल 183 मतदाता हैं। इसके साथ ही भटीयात का चक्की मतदान बूथ भी है जहां मतदान दल और मतदाता को 12 किलोमीटर पैदल चलकर चुनाव करना पड़ता है. यहां पर मात्र 135 मतदाता हैं।

* सबसे अधिक मतदाताओं वाला केंद्र डलहौजी है, जहां 1412 मतदाता है।

* सबसे कम मतदाता वाला केंद्र किन्नौर है, जहां केवल 016 मतदाता है।

* शिमला के समरहिल में मात्र  034 मतदाता ही हैं।

18 वर्ष की आयु के बाद सबसे पहला मतदान करने वालों की संख्या

जानकारी के अनुसार १ अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष पूरी करने वाले युवा भी मतदान के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले 8664 उम्मीदवार ने आवेदन किए हैं।

* पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता 1,39,118 हैं।

* दिव्यांग मतदाता 56,410 हैं।

* 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 61,195 मतदाता हैं।

* 20 से 29 वर्ष की आयु वाले मतदाता 10,41,156 जो 18.7 प्रतिशत हैं।

* लोकसभा चुनाव 2024 में सांसद के लिए खर्च की सीमा 95 लाख राखी गई है, 2019 में 70 लाख थी।

* विधायक के लिए 40 लाख रूपये की खर्च सीमा निर्धारित की गई है।

Leave a comment
 

Latest Columbus News