Lahaul And Spiti By Election: लाहौल-स्पीति में फर्स्ट टाइम होंगे उपचुनाव, इस दिन होगी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई

Lahaul And Spiti By Election: लाहौल-स्पीति में फर्स्ट टाइम होंगे उपचुनाव, इस दिन होगी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई
Last Updated: 17 मार्च 2024

Lahaul And Spiti By Election: लाहौल-स्पीति में फर्स्ट टाइम होंगे उपचुनाव, इस दिन होगी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई 

चुनाव आयोग ने Lok Sabha Election 2024 की तारीख निर्धारित कर दी गई। इसके साथ ही उपचुनाव को लेकर भी आयोग ने बड़ा एलान कर दिया है। चुनाव आयोग घोषणा करके अयोग्य करार दिए गए विधायक श्री रवि कुमार ठाकुर को बड़ा झटका दिया है। इस फैसले को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

मनाली: लाहुल स्पीति में रिकॉर्ड के तहत पहली बार विधानसभा उपचुनाव होगा। चुनाव आयोग ने उपचुनाव का एलान करके विधायक श्री रवि कुमार ठाकुर को बड़ा झटका दिया है। इस मामले को उनकी आखिरी उम्मीद सोमवार (18 March) को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर है। रवि कुमार ठाकुर के समर्थकों के चेहरे मुरझा गए हैं।

Subkuz.com को पार्टी सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव लड़ने की तैयारियां स्टार्ट (शुरू) कर दी हैं। कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी को लेकर भी लोगों में चर्चा शुरु हो गई है। उपचुनाव की घोषणा होने के बाद चुनाव विभाग के अधिकारी भी मुस्तैद हो गए हैं।

1972 से अब तक लाहुल स्पीति के विधायक

जानकारी के अनुसार साल 1972 में कांग्रेस की लता कुमारी ठाकुर लाहुल स्पीति से विधायक बनी थी। इससे पहले साल 1967 में लाहुल-स्पीति से देवी सिंह ठाकुर ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विजय हासिल की थी. इसके बाद वर्ष 1977 में भारतीय जनता पार्टी के देवी कुमार सिंह तथा 1982 और 1985 में कांग्रेस पार्टी के देवी सिंह ठाकुर, 1990 और 1993 में फुंचोंग राय ने चुनाव विजय प्राप्त की थी।

बताया गया है कि साल 1998 के बाद से इस विधानसभा क्षेत्र से कोई भी नेता लगातार दो बार जीत हासिल नहीं कर पाया है। वर्ष 1998 में लाहुल-स्पीति में हिविकां (हिमाचल विकास कांग्रेस) के डा.रामलाल मार्कंडेय, वर्ष 2003 में रघुवीर कुमार ठाकुर, वर्ष 2007 में भारतीय जनता पार्टी के डा. रामलाल मार्कंडेय, 2012 में कांग्रेस के रवि कुमार ठाकुर यहां से विधायक चुने गए थे। उसके बाद 2017 में भाजपा के डा.रामलाल मार्कंडेय ने एक बार फि से जीत हासिल की थी। तथा 2022 में कांग्रेस के रवि कुमार ठाकुर विधायक बन गए।

Leave a comment