Himachal News: हिमाचल में 'आयुष्मान भारत' और 'हिमकेयर योजना' में मिलेगा फ्री उपचार, ऐसे करे अप्लाई

Himachal News: हिमाचल में 'आयुष्मान भारत' और 'हिमकेयर योजना' में मिलेगा फ्री उपचार, ऐसे करे अप्लाई
Last Updated: 17 मार्च 2024

स्वास्थ्य योजनाओं के तहत हिमाचल प्रदेश में 'आयुष्मान भारत' और 'हिमकेयर योजना' के माध्यम से जनता को फ्री इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत मरीज के अस्पताल में एडमिट (दाखिल) होने पर पांच लाख रुपये तक का Free इलाज मिलता हैं।

हमीरपुर: हिमाचल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के अग्निहोत्री (Dr. R K  Agnihotri) ने Subkuz.com के माध्यम से बताया कि आयुष्मान भारत और हिम केयर के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों से अनुरोध किया है की जिस व्यक्ति का (लाभार्थी का) किसी कारणवश या भूल से अपना कार्ड नहीं बनवा पायें हैं वे जल्द ही कार्ड बनवा लें ताकि अस्पताल में एडमिट होने पर इन योजनाओं के आधार पर फ्री उपचार का लाभ उठा सकें।

हिमाचल प्रदेश सरकार की योजना का लाभ

जानकारी के अनुसार राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से चलाई जा रही स्वास्थ्य योजना 'आयुष्मान भारत' और 'हिमकेयर योजना' के तहत अस्पताल में भर्ती (दाखिल) होने पर उपचार में पांच लाख रुपये तक की रियायत मिलती है. इन योजनाओं में अधिकतर आम और गंभीर बिमारियों को शामिल किया गया हैं।

अधिकारी ने कहां कि जिन लोगों के कार्ड की वैधता समाप्त हो गई है या फिर किसी कारण वश कार्ड रद हो गया है और जो व्यक्ति अभी तक कार्ड नहीं बनवा पाया है वे अपने कार्ड का नवीनीकरण शीघ्रतापूर्वक करवा लें क्योंकि कुछ समय बाद लोकसभा के चुनाव के चलते आचार संहिता में कार्ड बनना बंद ही जाएंगे उसके कारण लाभार्थियों को फ्री उपचार की सुविधा लेने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता हैं।

'आयुष्मान भारत' और 'हिमकेयर योजना' के लिए अप्लाई

जानकारी के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस वेबसाइट से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया जा सकता है. हिमेकयर योजना के तहत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.hpsbys.in/ पर लॉगिन करना होगा। उसके बाद होमपेज पर  “ऑनलाइन हिम केयर एनरोलमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे की स्टेप को कंप्लीट करते हुए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a comment