कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के आरोपी सचिन उर्फ ढिल्लू को पुलिस ने रविवार रात दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार कर लिया। सचिन, जो झज्जर के कानोंदा गांव का रहने वाला है, दो बच्चों का पिता है और उसकी बहादुरगढ़ में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान हैं।
बहादुरगढ़: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के आरोपी सचिन उर्फ ढिल्लू को पुलिस ने रविवार रात दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार कर लिया। सचिन, जो झज्जर के कानोंदा गांव का रहने वाला है, दो बच्चों का पिता है और उसकी बहादुरगढ़ में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। जांच में खुलासा हुआ कि हिमानी और सचिन की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी, जो बाद में निजी मुलाकातों तक पहुंच गई।
पुलिस के अनुसार, 28 फरवरी को रुपयों के लेन-देन को लेकर हिमानी और सचिन के बीच तीखा विवाद हुआ। यह बहस इतनी बढ़ गई कि सचिन ने गुस्से में आकर हिमानी का हाथ दुपट्टे से बांधा और मोबाइल चार्जर की तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हिमानी ने बचने के लिए संघर्ष किया और सचिन पर नाखूनों से हमला किया, लेकिन वह बच नहीं पाई।
मोबाइल लोकेशन बनी गिरफ्तारी की वजह
हत्या के बाद सचिन ने हिमानी के गहने और लैपटॉप चुरा लिया और उसकी स्कूटी लेकर अपनी दुकान पर चला गया। कुछ घंटे बाद, वह दोबारा हिमानी के घर लौटा, खून से सने कपड़े बदले और सबूत मिटाने की कोशिश की। फिर, उसने शव को एक सूटकेस में भरकर ऑटो रिक्शा से दिल्ली बाईपास तक पहुंचाया और बस से सांपला जाकर झाड़ियों में फेंक दिया।
1 मार्च को हिमानी का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल्स खंगाली। इसी दौरान, हिमानी का मोबाइल दो बार ऑन हुआ, जिससे पुलिस को सुराग मिला। सीसीटीवी फुटेज में सचिन सूटकेस ले जाते हुए दिखा। पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रैक की और आखिरकार दिल्ली के मुंडका से उसे धर दबोचा।
परिजनों की मांग – मिले फांसी की सजा
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि हत्या के बाद सचिन ने हिमानी के घर से चुराए गहनों को एक फाइनेंस कंपनी के पास दो लाख रुपये में गिरवी रख दिया था। हिमानी के परिवार ने आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग की है। उसकी मां सविता ने कहा कि सचिन के पैसे संबंधी आरोप झूठे हैं और उसने हिमानी के साथ गलत करने की कोशिश की होगी। विरोध करने पर उसने उसकी हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया, लेकिन हिमानी के अंतिम संस्कार में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल नहीं हुए, जिससे परिजनों में रोष हैं।
आरोपी का बैकग्राउंड और पुलिस का बयान
सचिन ने करीब 10 साल पहले यूपी की ज्योति नामक युवती से प्रेम विवाह किया था। उसकी पत्नी घटना से दो दिन पहले ही मायके गई थी। सचिन के परिवार ने कहा कि उनकी उससे बातचीत बंद थी और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। फिलहाल, पुलिस ने सचिन को तीन दिन की रिमांड पर लिया है और मामले की गहराई से जांच जारी हैं।