Holi Special Train: होली से पहले बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, देखें रुट

🎧 Listen in Audio
0:00

होली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाईं। ये पटना, दानापुर, समस्तीपुर, दरभंगा सहित कई स्टेशनों से चलेंगी। होली स्पेशल वंदे भारत 20 मार्च से शुरू होगी।

Holi Special Train: होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने बिहार के विभिन्न स्टेशनों के लिए 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचने का मौका मिलेगा।

पटना, दानापुर समेत कई शहरों से चलेगी स्पेशल ट्रेन

होली के मौके पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें पटना जंक्शन, दानापुर, समस्तीपुर, रक्सौल, सहरसा, दरभंगा, कटिहार, जयनगर, मुजफ्फरपुर और बक्सर से चलाई जाएंगी। इससे बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।

होली स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू

रेलवे ने होली पर स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है। यह ट्रेन 20 मार्च तक संचालित होगी और डीडीयू (पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) व प्रयागराज के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी, लेकिन मंगलवार को इसका परिचालन नहीं होगा।

ट्रेन का समय:

नई दिल्ली से: सुबह 8:30 बजे प्रस्थान, रात 8:10 बजे पटना पहुंचेगी।
पटना से: सुबह 8:30 बजे प्रस्थान, रात 8:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

पटना से गोंदिया और उदयपुर के लिए भी स्पेशल ट्रेनें

होली के अवसर पर पटना से गोंदिया और उदयपुर के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

पटना-गोंदिया स्पेशल: यह ट्रेन 11 और 12 मार्च को गोंदिया से और 12 और 13 मार्च को पटना से खुलेगी।
पटना-उदयपुर स्पेशल: यह ट्रेन आरा, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर, आगरा के रास्ते चलाई जाएगी।
उदयपुर से प्रस्थान: 11, 18, 25 मार्च
पटना से प्रस्थान: 13, 20, 27 मार्च

अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें जो पटना होकर गुजरेंगी

रेलवे ने बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों को पटना रूट से जोड़ दिया है। इनमें शामिल हैं:

उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्पेशल ट्रेन (पाटलिपुत्र के रास्ते)
मालदा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (पटना होकर)
मालदा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन (पटना के रास्ते संचालित)

दानापुर से लोकमान्य तिलक और पुणे के लिए विशेष ट्रेनें

दानापुर स्टेशन से भी होली पर विशेष ट्रेनों का संचालन होगा।

दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल:

लोकमान्य तिलक से प्रस्थान: 15 और 17 मार्च
दानापुर से वापसी: 11, 16 और 18 मार्च
यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, छिवकी, मैहर, इटारसी, भुसावल के रास्ते चलेगी।

दानापुर-पुणे स्पेशल:

पुणे से प्रस्थान: 14 और 17 मार्च
दानापुर से वापसी: 12, 16 और 19 मार्च

होली के यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

रेलवे के इस निर्णय से बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। स्पेशल ट्रेनों के संचालन से होली के दौरान सफर अधिक सुगम और सुविधाजनक होगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट पहले से बुक कर लें और यात्रा के दौरान रेलवे के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Leave a comment