राजधानी पटना स्थित बाढ़ इलाके मे गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई। बताया गया कि नाव में 17 श्रद्धालु सवार थे। इस हादसे में अभी 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
Patna News: बिहार की राजधानी पटना स्थित बाढ़ इलाके के उमानाथ घाट पर गंगा दशहरा के दिन स्नान करने गए श्रद्धालुओं की नाव गंगा नदी में पलट गई। हादसे के समय नाव में कुल 17 लोग सवार थे, इनमें 13 लोग नदी से तैरकर बाहर आ गए जबकि 4 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन और गोताखोर घटना स्थल पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिये लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
गंगा स्नान करने आये थे श्रद्धालु
रविवार को गंगा दशहरा को लेकर उमानाथ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी। स्नान करने के लिए लोग बड़ी संख्या में घाट पर जमा थे। वहीं, सभी श्रद्धालु नदी किनारे जाने के लिए नाव का इस्तेमाल कर रहे थे। तभी दूसरी ओर श्रद्धालुओं को लेकर जा रही नाव अचानक नीचे नदी में आकर पलट गई। इस घटना के बाद घाट पर बाकि लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि हादसाग्रस्त नाव पर सवार कुछ लोग तैरना जानते थे, जो तैर कर नदी किनारे आ गए थे।
लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, पटना के इस उमानाथ घाट पर नाव पलटने की खबर से चरों तरफ सनसनी फैल गई। बताया गया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने लापता लोगों को बचने के लिए रेस्क्यू चलाया। बता दें कि शुरुआत में स्थानीय गोताखोर ने डूबे हुए लोगों की तलाश शुरू कर दी थी। फ़िलहाल, डूबे हुए लोगों को रेस्क्यू करने के लिए टीमें जुटी हुई हैं।