Howrah Mumbai Mail Accident: हावड़ा-मुंबई मेल और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर, हादसे में 20 कोच क्षतिग्रस्त; दो लोगों की मौत और कई व्यक्ति घायल
घने जंगल में रात का सन्नाटा और अचानक ट्रेन टकराने की आवाज से ट्रेन में सवार लोग घबरा गए। झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ाबम्बू के करीब मंगलवार सुबह तड़के 3:41 बजे मालगाड़ी से टकराकर हावड़ा-मुंबई मेल के 20 डिब्बे बेपटरी हो गए। इस भयंकर हादसे में दो लोगों की मौत और कई यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए।
जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के समीप सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। हावड़ा-मुंबई मेल और एक मालगाड़ी की जोरदार टक्कर से हावड़ा-मुंबई मेल के 20 डिब्बे बेपटरी हो गए। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत और कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, ई/एन/जेबीसीटी नामक मालगाड़ी बड़ाबंबू और राजखरसावां स्टेशन के मध्य पटरी से उतर चुकी थी। उसी दौरान अप रेल लाइन से तेज गति से आ रही हावड़ा-मुंबई मेल का इंजन बेपटरी हुई मालगाड़ी के डिब्बे से जा टकराया। जिसके कारण मुंबई मेल का इंजन, एसी और स्लीपर मिलाकर करीबन 20 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए।
सुबह 3:41 बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक हादसे में मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के शीशे पर मालगाड़ी का तिरपाल आकर गिर गया। जिससे एक्सप्रेस के चालक को कुछ दिखाई नहीं दिया। यह घटना मंगलवार (३० जुलाई) प्रातः 3:41 बजे की है। घटना स्थल से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई मेल के 2 यात्रियों का शव वातानुकूलित डिब्बे के शौचालय में फंसा हुआ मिला है। इसके अतिरिक्त कुछ और यात्री भी वातानुकूलित डिब्बे में फंसे हुए होने की संभावना जताई जा रही हैं। घायलों की संख्या अभी स्पष्ट रूप से नहीं बताई गई है, लेकिन कई घायलों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची। इसके अलावा चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीआरएम (असिस्टेंड डिवीजनल रेलवे मैनेजर) विनय कुमार कुजूर, सीनियर डीएससी पी शंकर कुट्टी, सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी, चक्रधरपुर अनुमंडल जिला पुलिस एसडीपीओ पारस कुमार राणा सहित अन्य अधिकारी घटनासथजल पर पहुंचे।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली मुंबई मेल सोमवार रात लगभग 11:05 मुंबई के लिए रवाना हुई थी। दो बजकर 40 मिनट पर ट्रेन टाटानगर में दो मिनट का ठहराव करके अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हुई। ट्रेन के अगले स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही 3:41 बजे बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के पास भयंकर हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में मुंबई मेल एक्सप्रेस के 20 डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसे में मालगाड़ी के भी कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए है। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि ट्रेन के कई डिब्बे एक दूसरे के उपर चढ़ गए।
Sanju
- Tue, 30 Jul 2024Bahot dukhad Samachar. Sarkar ko ye sab durghatna rokne ke liye Kuch Karna chahiye.