Indian Railway: गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए चार स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, मुंबई-गुजरात के स्टेशनों से आज होंगी रवाना

Indian Railway: गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए चार स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, मुंबई-गुजरात के स्टेशनों से आज होंगी रवाना
Last Updated: 25 अप्रैल 2024

हीट वेव और गर्मियों की छुटि्टयों को देखते हुए पश्चिम रेलवे की तरफ से आज 25 अप्रैल को चार ट्रेनें यूपी-बिहार के लिए मुंबई और गुजरात के स्टेशनों से रवाना होगी।

Mumbai: पश्चिम रेलवे ने शादियों के सीजन और गर्मियों की छुटियों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए तमाम स्पेशल ट्रेनों के ऐलान के बाद आज, 25 अप्रैल को  4 और ट्रेनें रवाना करने ऐलान किया है। पश्चिम रेलवे इन 4 जोड़ी ट्रेनों से एक मुंबई और तीन ट्रेनें गुजरात के स्टेशनों से चलाएगा। रेलवे के मुख्य अधिकारी का कहना है कि यात्रियों की डिमांड के अनुसार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे विभाग यात्रियों को गर्मियों की छुट्टी में उन्हें आराम से उनके गंतव्यों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।

चार समर स्पेशल ट्रेनें शुरू

रेलवे के मुख्य अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को लेकर उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। उन चार जोड़ी ट्रेनों की संख्या 09115, 09029, 09137 एवं 09477 की बुकिंग आज से यानि 25 अप्रैल, 2024 से सभी PRS  काउंटरों और रेलवे की आईआरसीटीसी (IRCTC) वेबसाइट पर शुरू होगी।

1. समर स्पेशल ट्रेन संख्या: 09029/09030 बांद्रा टर्मिनस - दानापुर - रतलाम

ट्रेन संख्या 09029 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल गुरुवार यानी 25 अप्रैल, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 21.40 बजे से रवाना होकर शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को 10.55 बजे दानापुर पहुंचेगी। बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, सूरत (आगमन 01.40 बजे/प्रस्थान 01.45 बजे), सायण, भरूच, वडोदरा, गोधरा और रतलाम स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

इसी दौरान, ट्रेन संख्या 09030 दानापुर-रतलाम स्पेशल शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को दानापुर से 14.00 बजे से रवाना होकर अगले दिन (28 अप्रैल) 16.00 बजे रतलाम पहुंचेगी। यह ट्रेन आने जाने के रूट में नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर स्टेशनों से होते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई, बीना, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

2. समर स्पेशल ट्रेन संख्या 09115/09116 उधना-छपरा

समर स्पेशल ट्रेनों में चलाई गई दूसरी उधना-छपरा स्पेशल ट्रेन संख्या 09115 गुरुवार यानी 25 अप्रैल, 2024 को उधना से 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन (26 अप्रैल) 20.00 बजे छपरा पहुंचेगी। इसी की जोड़ी में ट्रेन संख्या 09116 शुक्रवार, 26 अप्रैल, 2024 को 23.00 बजे छपरा से प्रस्थान कर उधना स्टेशन पर रविवार, 28 अप्रैल, 2024 को 08.00 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी,  बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, रानी कमलापति, कानपुर सेंट्रल,  बनारस, गाजीपुर सिटी, प्रयागराज और बलिया स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच का प्रबंध किया गया है।

3. वापी - भागलपुर - रतलाम स्पेशल ट्रेन संख्या 09137/09138

ट्रेन संख्या 09137 यह आज यानि गुरुवार 22.00 बजे वापी से प्रस्थान कर शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को 12.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन उधना , सूरत, सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा और रतलाम स्टेशनों पर रुकेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09138 भागलपुर - रतलाम स्पेशल शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को भागलपुर से 15.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 23.00 बजे रतलाम आएगी। दोनों दिशाओं के रूट में यह ट्रेन उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशनों से होकर कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, पं. दीन दयाल उपाध्याय,अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज आदि स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

4. साबरमती - पटना स्पेशल ट्रेन संख्या 09477/09478

साबरमती-पटना स्पेशल ट्रेन संख्या 09477, 25 अप्रैल, 2024 को 23.30 बजे साबरमती से प्रस्थान करेगी और शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को 08.30 बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09478 पटना - साबरमती स्पेशल शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को पटना से 11.30 बजे रवाना होकर 28, अप्रैल, 2024 को 19.40 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, अबू रोड, फालना, जयपुर, बांदीकुई, अजमेर, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Leave a comment