जमीनी विवाद मे बुजुर्ग की हत्या:दो खेत के बिच में सड़क को लेकर कई दिनों से चल रहा था झगड़ा

जमीनी विवाद मे बुजुर्ग की हत्या:दो खेत के बिच में सड़क को लेकर कई दिनों से चल रहा था झगड़ा
Last Updated: 29 अप्रैल 2023

मुकुंदगढ़ थाना इलाके के तोगड़ा कलां में जमीनी विवाद के चलते हुई कहासुनी के बाद मारपीट में बुजुर्ग की मौत हो गई। मामले में मृतक के बेटे ने हत्या का केस दर्ज कराया है। मृतक के बेटे ने उसके पिताजी पर जानलेवा हमला कर हत्या की रिपोर्ट दी। पुलिस ने गुरुवार देर रात शव को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया, जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने बताया कि दो खेतों के बीच बनाई जा रही सड़क को लेकर आपस में विवाद हो गया, जिसके बाद गुरुवार शाम को दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इस दौरान हुई मारपीट में बुजुर्ग घायल हो गया, जिसे परिजन झुंझुनूं के एक निजी अस्पताल में ले गए , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

एएसआई सकेंद्रसिंह ने बताया तोगड़ा कलां के कर्मवीर जाट ने दी रिपोर्ट में बताया कि गांव का नरेंद्र पायल व उसके लड़कों की ओर से लंबे समय से जान से मारने की धमकी देकर गाली-गलौच की जा रही थी। गुरुवार शाम नरेंद्र पायल ने उसके पिता दयानंदसिंह (65) को अकेला देख उन पर जानलेवा हमला कर नीचे गिरा दिया और सीने में गहरी चोट मारी। घटना की सूचना पर वह और उसकी मां वहां गए तो नरेंद्र वहां से भाग गया।

उपचार के लिए उसने पिताजी को अस्पताल पहुँचाया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रात को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में मोर्च्युरी में शव रखवाया। पुलिस ने जाँच में बताया मृतक के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं है। पीएमआर रिपोर्ट और एफएसएल नमूने आने के बाद ही आगे जांच की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

Leave a comment