Columbus

Jammu-Kashmir: महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी को बताया कश्मीर समस्या का दोषी, दिया बड़ा बयान

🎧 Listen in Audio
0:00

महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर को लाइलाज बीमारी बताया और बीजेपी की तुलना पाकिस्तानी सेना से की। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी वोट बैंक के लिए कश्मीर समस्या नहीं सुलझाना चाहती।

Jammu-Kashmir: पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर को एक लाइलाज बीमारी बताया और भाजपा की तुलना पाकिस्तानी सेना से कर दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर समस्या के समाधान में बाधा डालती है और इसे वोटों के ध्रुवीकरण के लिए इस्तेमाल करती है, उसी तरह भाजपा भी अपने वोट बैंक की राजनीति के लिए इस मुद्दे का समाधान नहीं चाहती।

भाजपा ने महबूबा के बयान पर किया पलटवार

भाजपा ने महबूबा मुफ्ती के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी ने कहा कि कश्मीर के लोगों ने पीडीपी को नकार दिया है और अब चाहे यह पार्टी कितनी भी कोशिश कर ले, लोग उसके बहकावे में नहीं आएंगे। भाजपा नेताओं का कहना है कि पीडीपी अपनी राजनीतिक जमीन खिसकने से हताश है और इसीलिए ऐसे बयान दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीडीपी और अन्य पार्टियां बेगुनाहों के खून की दोषी हैं और पाकिस्तान की पैरवी कर रही हैं।

महबूबा मुफ्ती ने और क्या कहा?

श्रीनगर में पीडीपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की समस्या एक लाइलाज बीमारी की तरह है, जिसका इलाज बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह इलाज तभी संभव है, जब लोगों के जख्मों पर मरहम लगाया जाए और नियंत्रण रेखा (LoC) पर बंद किए गए मार्गों को दोबारा खोला जाए।

महबूबा मुफ्ती ने सवाल उठाया कि अगर भाजपा सरकार के दावे के अनुसार जम्मू-कश्मीर में सब कुछ सामान्य हो गया है, तो फिर एलओसी के बंद रास्ते अब तक क्यों नहीं खोले गए? उन्होंने कहा कि अगर हालात बेहतर होते तो गृहमंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को बार-बार सुरक्षा बैठकें बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती।

महबूबा ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बावजूद कश्मीर समस्या का कोई समाधान नहीं निकला और न ही इससे शांति स्थापित हो सकी। उन्होंने पुलवामा हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा उड़ी, पुंछ और रावलाकोट के व्यापार और यात्रा मार्गों को बंद करने के फैसले पर भी सवाल उठाया।

भाजपा ने क्या कहा?

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने महबूबा मुफ्ती के बयान को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा की नीति से जम्मू-कश्मीर के हालात बेहतर हुए हैं और अब वहां धरने, प्रदर्शन और पथराव बंद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी को यह बदलाव रास नहीं आ रहा है।

सत शर्मा ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन बढ़ने और हालात सुधरने से यह साफ है कि वहां अब शांति लौट रही है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों ने अब गुमराह करने वाली पार्टियों को नकार दिया है और मोदी सरकार की नीतियों को अपनाकर अपने भविष्य को बेहतर बनाने की राह पर चल पड़े हैं।

Leave a comment