झारखण्ड के 6 नेताओं को मिलेंगी Z +(PLUS) Security के साथ ये सुविधाएं, MS धोनी और अन्य नेताओं को मिलेंगी Y और Y प्लस की सुरक्षा

झारखण्ड के 6 नेताओं को मिलेंगी Z +(PLUS) Security के साथ ये सुविधाएं, MS धोनी और अन्य नेताओं को मिलेंगी Y और Y प्लस की सुरक्षा
Last Updated: 09 मार्च 2024

झारखंड में नई सरकार बनते ही नेताओं की सिक्योरिटी के लिए हलचल होने लगी है. सरकार ने 6 बड़े नेताओं को Z प्लस (Z+) सुरक्षा प्रदान की है. तथा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी सहित कई नेताओं को Y प्लस और Y की सुरक्षा दी गई हैं।

रांची:  झारखण्ड की विशेष सुरक्षा शाखा ने 121 वीआइपी (Very important person) की सुरक्षा (Security) का प्रबंध नए सिरे से किया है. आने वाले खतरों को देखते हुए इन सभी को विभिन्न श्रेणियों (Z+, Y और Y+) की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है. केंद्रीय गृहमंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, क्रिकेटर, विधायक और अन्य वीआइपी की लोगों की सुरक्षा श्रेणियों का वर्गीकरण किया गया है. नेताओं की सुरक्षा जवानों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई हैं।

Subkuz.com की जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ अन्य छह लोगों को जेड प्लस (Z+) की सुरक्षा दी गई है. बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत कुमार सोरेन को भी जेड प्लस की सुरक्षा प्रदान की गई है और उनकी पत्नी कल्पना जी सोरेन को पहली बार वाई (Y) श्रेणी की सुरक्षा दी गई हैं।

इनको मिली जेड प्लस (Z Plus) सुरक्षा

जानकारी के अनुसार राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सह केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन कुमार मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सह विधायक बरहेट श्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सह राज्यसभा सदस्य श्री शिबू सोरेन और राज्यपाल ओडिशा एवं सह पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवीर दास को Z + Security (Z प्लस सुरक्षा) दी गई हैं।

क्या है जेड प्लस सुरक्षा

बताया है कि जेड प्लस (Z+) सुरक्षा में कुल 59 जवान शामिल है. इस सुरक्षा में दस सशस्त्र सुरक्षा गार्ड आवास में, छह पीएसओ (Personal Security Officer) राउंड क्लाक (प्रत्येक राउंड में दो पीएसओ), दो स्कार्ट राउंड क्लाक इसमें 24 जवान शामिल, दो शिफ्ट में दो वाचर जवान, रात के समय एक प्रभारी इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर, छह फ्रिस्कर-स्क्रीनर और छह प्रशिक्षित ड्राइवर होते है. तथा जेड सुरक्षा (Z) में 33 जवानों को शामिल किया जाता है. इसमें आवास में दस सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, छह Personal Security Officer, 12 सशस्त्र स्कार्ट, दो वाचर और तीन प्रशिक्षित चालक होते हैं।

MS धोनी को वाय(Y) श्रेणी की सुरक्षा

जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को वाई (Y) श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है लेकिन उन्हें इस श्रेणी पहले से ही मिली हुई है. बताया गया है कि धोनी के झारखंड में इंटर होते ही यह सुरक्षा उपलब्ध करा दी जाती है. इसमें कुल 11 जवान होते है. इसमें पांच जवान (सशस्त्र सुरक्षा गार्ड) आवास में, छह पीएसओ के जवान शामिल है. तथा वाई सुरक्षा में कुल आठ जवान में से  पांच सशस्त्र सुरक्षा गार्ड आवास में और तीन  Personal Security Officer जवान है और एक्स (X) सुरक्षा में तीन जवान (पीएसओ) की सुरक्षा होती हैं।  

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News