Columbus

Jharkhand Land Scam Case: जमीन घोटाला मामले में ईडी का एक्शन तेज, JMM के दिग्गज नेता सहित दस लोगों के खिलाफ चार्जशीट की दाखिल, जानें...

🎧 Listen in Audio
0:00

झारखंड जमीन घोटाले मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। ED ने JMM के दिग्गज नेता अंतु तिर्की सहित 10 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की हैं।

रांची: जमीन घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत तहकीकात कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने रांची स्थित पीएमएल की विशेष अदालत में झामुमो नेता अंतु तिर्की के साथ दस आरोपितों के खिलाफ शुक्रवार (7 जून) को चार्जशीट दाखिल की है। ईडी ने कोर्ट में बताया कि सभी आरोपितों ने आपसी मिलीभगत से जमीन के मूल दस्तावेज में हेराफेरी करके जमीन को प्रतिबंध मुक्त किया है। इसके बदले में भारी मात्रा में रुपयों की घुस ली हैं। ईडी ने रांची के सदर थाने में एक जून 2023 को दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईसीआइआर में यह चार्जशीट दाखिल की है। ईडी ने इस मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को अरेस्ट किया था।

दोनों ही प्लॉट पर हेमंत सोरेन का था कब्जा

अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि मामले में शामिल दोनों ही प्लाट हेमंत सोरेन के कब्जे वाली 8.86 एकड़ जमीन का हिस्सा है। ईडी की तहकीकात में यह भी सामने आया कि 1940 की उक्त डीड की सभी 6.34 एकड़ जमीन भुइहरी प्रकृति की है, जिसे तो बेचा जा सकता है और ही खरीदा जा सकता हैं। उसपर अवैध रूप से कब्जा करके उन्होंने बेच दिया। उक्त जमीन पर हेमंत सोरेन, सद्दाम हुसैन, अफसर अली, प्रियरंजन कुमार सहाय, अंतु तिर्की और अन्य व्यक्तियों ने गलत तरीके से कब्जा किया था।

इनके खिलाफ दाखिल की गई है चार्जशीट

अधिकारी ने बताया कि झामुमो नेता बरियातू के तेतरटोली के रहने वाले आनंद तिर्की उर्फ अंतु तिर्की, बरियातू के मिल्लत कालोनी के रहने वाले अफसर खान अली उर्फ अफ्सू खान, टैगोर हिल रोड मोरहाबादी के सत्येंदु अपार्टमेंट में रहने वाले विपिन कुमार सिंह, बैंक कालोनी कोकर के रहने वाले प्रियरंजन सहाय, बरियातू के मिल्लत कालोनी के रहने वाले इरशाद खान अख्तर, बरियातू के रहने वाले मोहम्मद सद्दाम हुसैन, पश्चिम बंगाल के मधुरपुर हुगली के रहने वाले रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस कोलकाता का डीड सर्चर तापस कुमार घोष, नार्थ रजिस्ट्री आफिस कोलकाता के रहने वाले संजीत कुमार और हजारीबाग के मंडई कलान रिफार्मेटरी स्कूल के रहने वाले डीड राइटर मोहम्मद इरशाद सरकारी कर्मी मनोज कुमार यादव के खिलाफ कोर्ट मे चार्जशीट दाखिल की गई हैं।

फर्जी डीडी के लिए इरशाद ने उपलब्ध कराया ब्लैंक पेपर

ईडी ने अदालत में जज के सामने बताया कि बरियातू के रहने वाले मोहम्मद खान इरशाद ने फर्जी डीडी तैयार करने के लिए कोलकाता के रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस का ब्लैंक पेपर चोरी-छिपे उपलब्ध कराया था। इसी ब्लैंक पेपर पर जालसाज रचने वाला अफसर अली और सद्दाम खान ने हेराफेरी की थी। आरोपितों ने चेशायर होम रोड की 4.83 एकड़ सीएनटी एक्ट की जमीन को फर्जी तरीके से जेन्युन बना दिया था।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News