झुंझुनू : युवा समारोह (youth conclave) का हुआ शुभारंभ, तीन दिन में 26 जिलों के 150 युवा लेंगे हिस्सा

झुंझुनू : युवा समारोह (youth conclave) का हुआ शुभारंभ, तीन दिन में 26 जिलों के 150 युवा लेंगे हिस्सा
subkuz.com
Last Updated: 06 फरवरी 2024

झुंझुनू के डूंडलोद गांव स्थित डूंडलोद पब्लिक स्कुल में आज से तीन दिवसीय युवा समारोह (youth conclave) 2024 का आयोजन किया जाएगा. राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा आयोजित इस यूथ कॉनक्लेव में राज्य के 26 जिलों के 150 युवा भाग ले रहे हैं. बताया गया है कि पंचायत स्तर से दो-दो युवा तथा नगरपालिका क्षेत्र से पांच-पांच युवा शामिल होंगे.

युवा समारोह (youth conclave) 2024 का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं प्रज्ञा प्रवाह के सयोजक जे. नंदकुमार और हरियाणा के सुचना आयुक्त प्रदीप सिंह शेखावत ने किया. इस मौके पर दोनों अथितियों ने कहा कि युवा नीति बनाना, समय की मांग हैं. पहले राजस्थान में युवा नीति नहीं बनाई गई, लेकिन अब पांच साल के लिए युवा नीति बनानी होगी. क्योंकि समय तेजी से बदल रहा है. युवा समारोह (youth conclave) के संयोजक एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद बीएल रणवां ने subkuz .com को बताया कि युवा समारोह के तीन दिवसीय कार्यक्रम में युवा नीति बनाएंगे और अलग-अलग सत्रों में बौद्धिक व्यक्तित्व का सम्बोधन होगा. 

Leave a comment