झुंझुनूं: चोरों ने सुनार को दिया चकमा, सोने के गहने लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

झुंझुनूं: चोरों ने सुनार को दिया चकमा, सोने के गहने लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
subkuz.com
Last Updated: 06 फरवरी 2024

झुंझुनूं: चोरों ने सुनार को दिया चकमा, सोने के गहने लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना 

झुंझुनूं के पचेरी कलां इलाके के पांथरोली गांव में सुनार की दुकान से एक युवक और महिला गहने देखने के बहाने से लाखों रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए. दुकानदार ने अज्ञात युवक और महिला के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी हैं, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है

सांतौर निवासी पवन सोनी ने बताया कि उसके पास दुकान पर एक महिला और युवक आया था. महिला ने अंगूठी और कान की बालियां दिखाने के लिए कहा तो मैंने बाली और अंगूठियों का डिब्बा उठाकर महिला को दिखाने लगा. मौका पाकर युवक ने तीन तोले सोने के गहने की थैली छुपा ली, जिसे कुछ देर पहले ही एक व्यक्ति देकर गया था. वह पास डेस्क पर ही रखी हुई थी. महिला कुछ देर अंगूठी और बालियों को देखती रही, फिर पसंद नहीं आया कहकर दोनों दुकान से चले गए

सुनार ने बताया कि एक घंटे के बाद जब गहनों की थैली नहीं मिली तो सीसीटीवी की जांच की, जिसमें देखा की महिला के साथ आया युवक गहने की थैली को चादर में छुपा रहा था. सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी की जांच की जिसमें देखा कि महिला और युवक दोनों गाड़ी से आए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद घसेड़ा गांव की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से फरार हो गए. पुलिस रिपोर्ट में चोरी हुए गहनों की कीमत दो लाख रुपए बताई गई, जिसमें दो सोने के मंगलसूत्र, 12 सोने के मणिये, अंगूठी, टॉपस शामिल है

Leave a comment