झुंझुनूं : पिलानी में छाया पेयजल का संकट, सर्दियों में भी रातभर पानी की बूंद-बूंद के लिए जागती महिलाएं

झुंझुनूं : पिलानी में छाया पेयजल का संकट, सर्दियों में भी रातभर पानी की बूंद-बूंद के लिए जागती महिलाएं
Last Updated: 04 फरवरी 2024

झुंझुनूं : पिलानी में छाया पेयजल का संकट, सर्दियों में भी रातभर पानी की बूंद-बूंद के लिए जागती महिलाएं 

झुंझुनूं के पिलानी कस्बे में सर्दी के मौसम में भी पानी की गंभीर समस्या बानी हुई हैमहिलाएं इस कड़ाके की ठण्ड में रातभर बूंद-बूंद पानी के लिए जगती है पिलानी नगरपालिका के पार्षद राजकुमार नायक ने एक वीडियो वायरल किया, जिसमें दिखाया गया है कि कस्बे के वार्ड नंबर 19 नायको के मोहल्ले में महिलाएं कड़ाके की ठण्ड में रात दो-तीन बजे छोटे से हैंडपंप के सहारे पानी भरती है

जानकारी के मुताबिक पिलानी कस्बे के नगरपालिका पार्षद राजकुमार नायक ने एक विडियो सोशल मिडिया पर डालकर शहर में आ रही पानी की समस्या को लेकर अवगत कराया पार्षद राजकुमार नायक ने बताया है कि पेयजल के संकट को लेकर शहर वासियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है पानी की बूंद-बूंद के लिए महिलाओं को पूरी रात जागना पड़ता है

आंदोलन के बाद भी नहीं हुई समस्या हल

नायक ने subkuz.com को बताया कि महिलाएं आधी रात को हैंडपंप के सहारे पानी भर रही है यहीं हालात पुरे पिलानी कस्बे की है पानी को लेकर बार-बार आंदोलन करने के बाद भी समस्या का स्थायी समाधान नही हुआआगे उन्होंने बताया है कि पेयजल के संकट को लेकर अब एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है, जिसमें सभी वर्गो के लोगों को संगठित करके पानी की समस्या पर हस्ताक्षर कर पिलानी से जयपुर तक पदयात्रा निकाली जाएगी और जयपुर में माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन दिया जाएगा, जिसमें कुंभाराम लिफ्ट कैनाल का पानी जल्द से जल्द पिलानी को देने की मांग की जाएगी

Leave a comment