झुंझुनू: तीन वाहनों की भिड़ंत, हादसे में हुई दो लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल
झुंझुनूं के भड़ोंदा मार्ग पर भेड़ा की ढाणी के पास एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। जिसमें पिकअप, बोलेरो और टैम्पों की जोरदार टक्कर हुई। हादसे में दो लोगों की मौत और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को झुंझुनूं के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एक घायल व्यक्ति की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।
पिकअप ने बोलेरो गाड़ी को पीछे से मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक भड़ौंदा मार्ग पर झुंझुनू से आ रही पिकअप ने आगे चल रही बोलेरो गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे टैम्पों को टक्कर मारते हुए पेड़ से जा टकराई. हादसे में बोलेरो चालक और टैम्पों में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई तथा आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
subkuz.com को बताया कि हादसे के बाद घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई. एम्बुलेंस और पुलिस को हादसे की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद एम्बुलेंस द्वारा घायलों को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया तथा मृतकों की बॉडी को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के दौरान जयपुर रैफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, मृतकों की पहचान झुंझुनू शहर के वार्ड नंबर 27 निवासी रेशमा तथा दोरासर निवासी रामधन के रूप में हुई हैं। रामधन बोलेरो का चालक था, जबकि रेशमा टेम्पो में सवार थी। घायल व्यक्तियों का इलाज जारी है।