फिनलैंड के साइंस एन्ड कल्चर मिनिस्टर के साथ Ambassador रविश कुमार जी की मुलाक़ात, ( FINERAC ) के सदस्यों के साथ, उच्च शिक्षा और रिसर्च पर हुई चर्चा।

फिनलैंड के साइंस एन्ड कल्चर मिनिस्टर के साथ Ambassador रविश कुमार जी की मुलाक़ात, ( FINERAC ) के सदस्यों के साथ, उच्च शिक्षा और रिसर्च पर हुई चर्चा।
Photo : Sudhanshu.Picturesque
Last Updated: 25 जनवरी 2024

फिनलैंड के साइंस एन्ड कल्चर मिनिस्टर के साथ Ambassador रविश कुमार जी की मुलाक़ात, ( FINERAC ) के सदस्यों के साथ, उच्च शिक्षा और रिसर्च पर हुई चर्चा। 

फिनलैंड में भारत के राजदूत श्री रविश कुमार जी ने यहाँ, फिनलैंड इंडिया नेटवर्क ऑफ रिसर्चर्स एंड एकेडमिक्स (FINERAC) के सदस्यों के साथ आयोजित कार्यक्रम में फिनलैंड के साइंस एन्ड कल्चर मिनिस्टर  Minister of Science and Culture ( Sari Multala ) सारी मुलताला के साथ मुलाकात की। 

रविश कुमार जी बाएं, और सारी मुलताला  Photo : Sudhanshu.Picturesque

मंत्री Sari Multala ने क्या कहा

फिनिश विज्ञान और संस्कृति मंत्री, ( Sari Multala ) सारी मुलताला ने फिनलैंड में भारतीय अनुसंधान समुदाय ( Inidan Research Community ) द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को समझा और स्वीकार किया, साथ ही साथ चर्चा में ( Inidan Research Community ) द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में किये गए अनुसंधान (  Research ) के योगदानों को पहचानने और अनुसंधान समुदाय ( Research Community ) के लिए एक समावेशी वातावरण विकसित करने के महत्व को रेखांकित किया गया। 

Photo : Sudhanshu.Picturesque

राजदूत श्री रविश कुमार जी ने क्या कहा 

राजदूत श्री रविश कुमार जी ने दोनों देशों के बीच लम्बे समय से चले आ रहे मधुर संबंधों को रेखांकित किया और संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं ( joint research projects ) और गतिशीलता के क्षेत्रों में एक दूसरे के सहयोग को जारी रखने के महत्व पर जोर दिया। अनुसंधान परियोजनाओं ( Research Projects ) में तेजी लाने के लिए अनुसंधान प्रतिभा ( Research Community ) को एकजुट करने, ज्ञान के आदान-प्रदान को जितना आसान हो सके बनाने के जरूरतों पर जोर दिया गया।  

Photo : Sudhanshu.Picturesque

संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं ( joint research projects ) को शुरू करने और दोनों देशों के शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और उद्यमियों के लिए एक सहयोगात्मक मंच तैयार करने, ऐसा माहौल बनाने जो दोनों राष्ट्रों के बीच पुल का काम करे और दोनों देशों के साझा दृष्टिकोण के साथ भविष्य में आगे बढ़े और ऊँचे मुकाम हांसील करे। 

क्या है  FINERAC

 FINERAC   फिनलैंड इंडिया नेटवर्क ऑफ रिसर्चर्स एंड एकेडमिक्स का लक्ष्य शोधकर्ताओं के अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने और सामान क्षेत्र के शोधकर्ताओं वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और उद्यमियों बिच समर्थन सहयोग और  बातचीत को सुविधाजनक बनाना है। इसका उद्देश्य फिनिश और भारतीय विश्वविद्यालयों/अनुसंधान संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना भी है।

द्वितीय सचिव श्री मयंक गोयल जी भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में भारतीय दूतावास के द्वितीय सचिव श्री मयंक गोयल जी भी मौजूद थे, उन्होंने भी ( FINERAC ) के सदस्यों के साथ के साथ बातचीत में अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने और सामान क्षेत्र के शोधकर्ताओं वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और उद्यमियों बिच समर्थन बनाये रखने में सहयोग की बात की .

द्वितीय सचिव श्री मयंक गोयल दाएं  Photo : Sudhanshu.Picturesque

कार्यक्रम में भारतीय दूतावास हेलसिंकी ( Embassy of India Helsinki ) के मार्केटिंग एएक्सीक्यूटिव ( Marketing executive ) Mridul Sharma ने कार्यक्रम के आयोजन पूरा जिम्मा संभाला, वो पुरे समय कार्यक्रम में मौजूद रही 

 

मृदुल शर्मा  Photo : Sudhanshu.Picturesque

subkuz.com अपने पाठकों के सुझाव पर जल्द ही कमेंट बॉक्स की सुविधा लेकर आ रहा है, उसके बाद हमारे पाठक अपनी राय भी लिख सकेंगे। subkuz.com दुनियां का एक मात्र हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो 151 छोटे-बड़े शहरों में लोकली उपलब्ध है, subkuz.com यूरोप की लोकल न्यूज़ हिंदी  में आप तक पहुंचाता है, हिंदी को यूरोप और बाकि दुनियां में फैलाने में हमारा सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा subkuz.com को फैलाएं। अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं और अपनी प्रतिभा को लोगों के बिच ले जाना चाहते है तो हमें अपनी रचना newsroom@subkuz.com पर भेज सकतें है।  

Kailash Bisant

- Thu, 25 Jan 2024

Very good

Radhakrishnan

- Thu, 25 Jan 2024

subkuz.com is doing great work.it is very nice to see news like this in Finland

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News