Panjab News: जिलों में खुलेंगे 28 नए साइबर क्राइम थाने, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया प्रस्ताव पास

Panjab News: जिलों में खुलेंगे 28 नए साइबर क्राइम थाने, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया प्रस्ताव पास
Last Updated: 17 मार्च 2024

Punjab News: जिलों में खुलेंगे 28 नए साइबर क्राइम थाने, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया प्रस्ताव पास 

पंजाब में मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान ने जिलों में 28 नए साइबर क्राइम पुलिस थाने खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) गौरव कुमार यादव ने Subkuz.com को बताया कि साइबर क्राइम की चुनौती को प्रभावी और गंभीरता के सात निपटाने के लिए पंजाब पुलिस ने साइबर क्राइम जांच थाने स्थापित करने का भेजा था।

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान ने साइबर क्राइम की चुनौती का सामना करके प्रभावी और गंभीरता से निपटारा करने के लिए भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए जिलों में 28 नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बहुत जल्दी स्थापित किए जाएंगे। डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस गौरव कुमार यादव ने बताया कि इन नए साइबर थानों के खुलने से पुलिस बल मजबूत हो जाएगा और मामलों का निपटारा भी जल्द हो सकेगा।

साइबर थाने में इन मामलों की होगी जांच

जानकारी के अनुसार डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस थाना (स्टेशन) में आनलाइन वित्तीय (रूपये) धोखाधड़ी, आइडेंटिटी थैफ्ट (गुप्त पहचान), साइबर बुलिंग (गलत मैसेज), हैकिंग और आनलाइन स्कैमों की जांच करने और उनका निपटारा करने के लिए समर्पित हब के तौर पर कार्य करेंगे।

बताया कि यह थाने अत्याधुनिक टेक्नोलाजी युक्त होंगे और स्टाफ में डिजिटल फोरेंसिक साइबर क्राइम जांच में निपुण उच्च प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। इन पुलिस स्टेशन पर जिलों के एसएसपी (Senior Superintendent Of Police)/सीपी की निगरानी होगी और अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (एडीजीपी) की निगरानी में काम करेंगे।

30 करोड़ रूपये के फंड को मिली मंजूरी

जानकारी के मुताबिक डीजीपी ने बताया कि साइबर क्राइम जांच में पुलिस की काबिलियत और कार्य कुशलता में वृद्धि करने के लिए मुख्यमंत्री श्री मान ने स्टेट साइबर क्राइम डिवीजन में डिजिटल जांच प्रशिक्षण केंद्र और डीआइटीएसी लैब तथा जिला स्तर पर साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन (जांच पड़ताल) और टेक्निकल स्पोर्ट यूनिट्स (तकनीकी सहायक यूनिट) को अपग्रेड करने के लिए 30 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दे दी हैं।

एडीजीपी (Additional Director General of Police) वी. नीरजा कुमार ने बताया कि अपराधी आनलाइन बुनियादी ढांचे की कमियों का फायदा उठाने के लिए डिजीटलाइजेशन का उपयोग करते है. जिसके कारण ठग व्यक्तियों और कारोबारियों को नुकसान पहुंचाते है. आनलाइन रूपये की धोखाधड़ी होने पर कॉल सुनने और एनसीआरपी (National Cybercrime Reporting Portal) पोर्टल पर रिपोर्टें प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकते है, स्टेट साइबर क्राइम दफ्तर 24/7 दिन कार्यशील हैं।

 

Leave a comment