Junk Food Lover Attempt Suicide: जंक फूड से प्यार BBA की छात्रा को पड़ा महंगा, पिता ने लगाई डांट तो दे दी अपनी जान

Junk Food Lover Attempt Suicide: जंक फूड से प्यार BBA की छात्रा को पड़ा महंगा, पिता ने लगाई डांट तो दे दी अपनी जान
Last Updated: 22 मार्च 2024

नागपुर से एक आश्चर्यजनक और सोच-विचार करने वाली खबर सामने आई है. एक बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की छात्रा ने अपने पिता की डांट के कारण एक भयानक कदम उठा लिया। पिता ने बेटी को जंक फूड खाने के लिए मना किया था।

नागपुर: हमारा एक पढ़े-लिखे समाज में रहने का मकसद तभी पूरा होता हैं जब हम अपने पढ़े-लिखे होने की अपेक्षा रखने वाले को इस बात का परिचय भी दें।  व्यक्ति का पढे-लिखे होने का परिचय देने का मतलब है, आप किसी भी प्रस्थिति में किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं। परिवार के किसी व्यक्ति द्वारा आपको कोई काम करने के लिए मना किया जाता है तो आप उन बातों पर कैसे अमल करते हैं।

Subkuz.com की जानकारी के अनुसार नागपुर एक आश्चर्यजनक और सोचने को मजबूर कर देने वाली खबर सामने आई है. बताया कि एक बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की छात्रा ने अपने पिता द्वारा केवल जंक फूड खाने के लिए डांट लगाई तो बेटी ने खौफनाक कदम उठा लिया। पिता द्वारा उसकी भलाई के लिए लगाई गई डांट को उसने क्या समझा और अपने जीवन के लीला समाप्त कर ली।

क्यों की छात्रा ने आत्महत्या, जाने पूरा मामला

जानकारी के अनुसार नागपुर में एक 19 साल की BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) की छात्रा घर पर जंक फूड खाने की जिद्द कर रही थी, तब पिता ने बेटी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित होते हुए उसे जंक फूड खाने से मना कर दिया। पिता द्वारा मना करने पर बेटी को यह शब्द तीर की तरह चुबे और उसने आखरी रास्ता सोच कर अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर दी. इस हादसे की सुचना पुलिस को मंगलवार को मिली थी।

जानकारी के मुताबिक प्रताप नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने Subkuz.com को इस मामले की जानकारी देते हुए कहा, "भूमिका बीबीए की पढाई करती थी और थायराइड की बीमारी से परेशान थी। अपने पिता द्वारा उसे जंक फूड खाने के लिए मना करने पर उसने रसोई में पंखे पर एक लंबे कपड़े का प्रयोग करके फांसी लगाकर अपने जीवन की अहिलीला समाप्त कर ली।"

अस्पताल में हुई छात्रा की मौत

अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने जब सुबह उठकर देखा तो बेटी रसोई में पंखे से लटके हुए मिली, उसके बाद उन्होंने आनन-फानन में बेटी को गाड़ी में बिठाकर सरकारी मेडिकल कॉलेज  एवं अस्पताल लेकर गए. डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनावश मरने का मामला दर्ज किया है।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News