Delhi: दिल्ली कश्मीरी गेट के पास भयानक अग्निकांड, अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगी भीषण आग, कई गाड़ियों समेत मेट्रो पुलिस स्टेशन में सामान जलकर हुआ

Delhi: दिल्ली कश्मीरी गेट के पास भयानक अग्निकांड, अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगी भीषण आग, कई गाड़ियों समेत मेट्रो पुलिस स्टेशन में सामान जलकर हुआ
Last Updated: 01 जून 2024

दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट के पास अवैध पार्किंग में खड़ी वाहनों में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि DCP एसीपी ऑफिस और कश्मीरी गेट के पास स्थित मेट्रो पुलिस स्टेशन को अपनी चपेट में ले लिया।

New Delhi: दिल्ली के कश्मीरी गेट से एक भयानक आग लगने की खबर आई है। इस दौरान कश्मीरी गेट के पास पुलिस स्टेशन और वहीं अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई। शुक्रवार को हुई इस घटना में बताया जा रहा है कि आग इतनी तेज थी कि इसने कई गाड़ियों समेत DCP एसीपी ऑफिस और पुलिस स्टेशन तक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे की वजह से ऑफिस में सरकारी कागजात फाइलें और SHO ऑफिस का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

देर रात को लगी आग

न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना पाकर दिल्ली फायर ब्रिगेड (DFS) की 15 गाड़ियां मौके से घटनास्थल पहुंची। मिडिया से बातचीत करते हुए डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा कि आग लगने की सूचना देर रात 12 बजकर 45 मिनट एक कॉल के जरिए मिली। इसके बाद दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और काफी घंटों की मशक्कत के बाद इस भयानक आग पर काबू पा लिया गया।

हादसे में कई दस्तावेज जले

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को हुई इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन बता दें कि पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां समेत पुलिस स्टेशन का एक हिस्सा, जहां केस से जुड़े दस्तावेज आग से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया जिसके बाद कूलिंग ऑपरेश शुरू किया गया।

इससे पहले भी हुआ था हादसा

बता दें कि अभी हाल ही में पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल में भी अग्निकांड हुआ था। जिसमें 7 बच्चों की आग में जलने से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान सामने आया था कि लाइसेंस रद्द होने के बावजूद यह बेबी केयर सेंटर चल रहा था। जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News