कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा 6 मार्च को होगी शुरू, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा 6 मार्च को होगी शुरू, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
Last Updated: 08 मार्च 2024

कोलकाता में भारत की पहली अंडर-रिवर मेट्रो सुरंग का उद्घाटन पीएम मोदी  6 मार्च को करेंगे। मोदी सरकार के तहत पिछले 10 वर्षों में हुई प्रगति उससे पहले के 40 वर्षों से अधिक है। जानकारी के अनुसरा, यह मेट्रो ट्रेन हावड़ा मैदान को एस्प्लेनेड से जोड़ेगी।

India's First Underwater Metro: भारत में पहली बार पानी के अंदर मेट्रो दौड़ाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी कई राज्यों का दौरा करने वाले हैं। इसी दौरान पीएम मोदी बुधवार (6 मार्च)  को कोलकाता जायेंगे। बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुबली नदी के नीचे बनी देश की पहली मेट्रो सुरंग का 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw ) ने बताया कि 'कोलकाता मेट्रो ट्रैन का काम 1970 के दशक में शुरू हुआ था, लेकिन केंद्र में मोदी सरकार के शासन के बाद पिछले 10 वर्षों में इसमें काफी तेजी आई है।

हावड़ा से एस्प्लेनेड स्टेशन के बिच दौड़ेगी मेट्रो

मिली जानकारी के मुताबिक, हुबली नदी के 33 मिटर नीचे बनाई यह सुरंग इंजीनियरिंग का अनोखा चमत्कार है। इस सुरंग की लंबाई लगभग 16.5 किमी. है। बताया गया कि इसमें 10.8 किमी. का हिस्सा नदी तल से नीचे बना है। शेष 5.75 किमी. प्राजेक्ट जमीन के ऊपर तैयार किया गया है।  ₹8475 करोड़ की लागत से तैयार यह परियोजना कोलकाता मेट्रो की नॉर्थ-साउथ लाइन के एस्प्लेनेड स्टेशन को हावड़ा और सियालदह रेलवे स्टेशनों से जोड़ेगी। कहा कि हुबली नदी के नीचे एक सुरंग के माध्यम से हावड़ा को कोलकाता से जोड़ने वाली भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो जून 2024 में परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है।

अन्य मेट्रो कॉरिडोर का उद्धघाटन करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी इसके अलावा राजधानी कोलकाता में तारातला और माझेरहाट के मध्य मेट्रो कॉरिडोर का भी उद्घाटन 6 मार्च को करने वाले हैं। बताया गया कि इस कॉरिडोर में मेट्रो का स्टेशन माझेरहाट रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म के ऊपर बनाया गया है। देश में इससे पहले कहीं ओर ऐसा मेट्रो स्टेशन देखने को नहीं था। यह भी देश में पहली बार हुआ है।

भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र होगा : अश्विनी वैष्णव

subkuz.com को समाचार एजेंसी PTI से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि 'कोलकाता मेट्रो पर काम 1970 के दशक में शुरू हुआ था, लेकिन मोदी सरकार के पिछले 10 सालों में हुई प्रगति उससे पहले के 40 वर्षों की तुलना में कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान बुनियादी ढांचा तैयार करने और देश के लिए नींव तैयार करने पर है, जो 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनकर उभरेगा। इस कोलकाता मेट्रो का काम कई चरणों में आगे बढ़ा। वर्तमान चरण में शहर के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के लिए नदी के नीचे गहरी सुरंग बनाई गई है।

 

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News