UPPSC RO/ARO पेपर लीक मामले में दर्ज मुकदमा, आयोग सचिव ने कई धाराओं में कराई रिपोर्ट

UPPSC RO/ARO पेपर लीक मामले में दर्ज मुकदमा, आयोग सचिव ने कई धाराओं में कराई रिपोर्ट
Last Updated: 05 मार्च 2024

यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई गई आरओ/एआरओ (RO/ARO) परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। UPPSC के सचिव अशोक कुमार की ओर से सिविल लाइंस स्टेशन में सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम IT Act के साथ अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 11 फरवरी को आयोजित सेकंड पारी की परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया था।

UPPSC :  उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने 11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की एग्जाम कराई थी। छात्रों का आरोप था कि दूसरी पारी की परीक्षा के पहले ही पेपर लीक हो गया था। परीक्षार्थियों की मांग थी कि 'पेपर लीक मामले की जांच हो और परीक्षा को निरस्त कर दोबारा कराई जाये। इस दौरान आयोग के सचिव अशोक कुमार की ओर से सिविल लाइंस थाने में सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, IT Act समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है

जानकारी के अनुसरा, पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि 11 फरवरी 2024 को 2 शिफ्टों में एग्जाम कराई गई थी। बताया कि 1st Shift के पेपर में 103 प्रश्न थे, जिस पर कोई सीरीज अंकित नहीं थी, लेकिन वह B सीरीज से जुड़े थे। वहीं 2nd shift में सामान्य हिन्दी के 25 प्रश्न D सीरीज से मेल खा रहे थे।

आयोग सचिव को भेजी रिपोर्ट

आयोग को भी Email के जरिये तमाम रिपोर्ट और साक्ष्य भेजे गए हैं, जिसका अवलोकन और परीक्षण किया गया है। इस आधार पर माना गया है कि दोनो शिफ्ट (shift) की परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर से जुड़े सवाल सार्वजनिक हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइंस पुलिस (Civil Lines Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस मामले से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News

ट्रेंडिंग News