लॉकडाउन में ऑनलाइन वीडियो देखकर आर्टिस्ट बना युवक, बना देता है हूबहू तस्वीर, अब पुलिस के लिए बनाएगा स्केच

लॉकडाउन में ऑनलाइन वीडियो देखकर आर्टिस्ट बना युवक, बना देता है हूबहू तस्वीर, अब पुलिस के लिए बनाएगा स्केच
Last Updated: 06 फरवरी 2024

पंजाब के गुरदासपुर शहर के युवक ने लॉकडाउन के दौरान अपना समय बर्बाद ना करते हुए यूट्यूब पर वीडियो देखकर अपनी प्रतिभा को निखारा और अब एक अच्छा कलाकार बनकर उभर रहा है. बताया है कि 6 महीने पहले अचानक पिता की मौत हो जाने के बाद परिवार के भरण-पोषण का भार उसके उपर आ गया था. लेकिन लॉकडाउन के दौरान की गई मेहनत उसका रोजगार बन रही है, जिससे वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकता है. युवक का नाम लक्ष्य हैं.

15 मिनट में बना देता हूबहू तस्वीर 

जानकारी के अनुसार लक्ष्य कागज पर सटीक आकृति बनाने में सक्षम है. वह किसी भी फोटो या चेहरे को देखकर उसकी हूबहू स्केच बना देता है. लक्ष्य ने बताया कि आर्ट कला में दिलचस्पी होने के कारण उसने उसने प्रोफेशनल कोचिंग लेने की कोशिश की लेकिन टीचर की फीस ज्यादा होने के कारण ऐसा नहीं हो सका. क्योंकि उसका परिवार फीस भरने में सक्षम नहीं था. उसके बाद उसने यूट्यूब को ही अपना गुरु बना लिया हैं।

Subkuz.com के पत्रकारों से बातचीत के दौरान लक्ष्य ने बताया कि यूट्यूब पर पेंटिंग से संबंधित वीडियो देखकर विभिन्न प्रकार के ब्रश, रंग और पेस्टल (कलर पेन्सिल) का उपयोग करना सीखा। जब उसे लगा की वह बेहतर कर सकता है उसने टीवी पर कलाकरों को देखकर उनके स्केच बनाना शुरू कर दिया था।

अब लोग तस्वीर बनवाते है उसके पास

लक्ष्य ने बताया कि अब लोग उसके पास तस्वीर बनवाने आते है, लेकिन वह किसी से भी पैसे नहीं मांगता है. खुश होकर लोग जितने रूपये उसे देते है वह उन्हें खुशी-खुशी ले लेता है. उन रूपये में से कुछ का अपने काम का सामान ले आता है तथा बाकि रूपये अपने परिवार की मदद के खर्च करता है. उसके स्केच को देखकर गुरदासपुर के (Senior Superintendent Of Police) SSP हरीश दायमा ने उसे जरुरत पड़ने पर अपराधियों के स्केच बनाने की जिम्मेदारी दी हैं। 

लक्ष्य ने अपनी कला के द्वारा गणेश जी, श्री गुरु नानक देव, श्री गुरु गोविन्द सिंह, लता मंगेशकर, सिधू मूसा वाला की पेंटिंग बना चूका है. एसएसपी हरीश कुमार दायमा से प्रभावित होकर लक्ष्य ने उनकी तस्वीर बनाकर उन्हें भेंट की जो एसएसपी को बहुत पसंद आई. लक्ष्य ने बताया कि उसकी पढाई पूरी हो गए है। अगर नौकरी नहीं मिली तो तो अपने शौक को पेशे के रूप में अपनाएगा और प्रोफेशनल पेंटिंग बनाना शुरू कर देगा।

Leave a comment
 

Latest Columbus News