मथुरा लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबला काफी रोमांचक और टक्कर का होने वाला है. भारतीय जनता पार्टी ने जहां एक बार फिर से हेमा मालिनी पर यकीन किया है तो वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने भी अपने दुरंदर प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार दिया। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के अधिकार में है तो कांग्रेस ने यहां पर बॉक्सर विजेंदर सिंह को चुनाव लड़ाने का मन बना लिया हैं।
मथुरा: लोकसभा चुनाव 2024 काफी नजदीक है. उसके बावजूद भी कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा नहीं की है। मथुरा लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अपने-अपने दुरंदर प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है. लेकिन प्रत्याशी का नाम घोषित न होने के कारण कांग्रेस की तैयारियां कछुए की चाल चल रही हैं।
सूत्रों ने बताया कि मथुरा सीट से हरियाणा के रहने वाले मुक्केबाज विजेंदर सिंह का नाम तय माना जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी अधिकृत घोषणा नहीं की गई हैं. ऐसे में पार्टी कार्यकर्तााओं के बीच भी असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं। आइएनडीआइ गठबंधन (भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन) से मथुरा लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में आई है। नामांकन में अब केवल तीन दिन बाकि हैं, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया हैं।
हेमा मालिनी को टक्कर देंगे विजेंदर सिंह
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने Subkuz.com को बताया कि हरियाणा के भिवानी में रहने वाले अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी को कड़ी टक्कर देंगे। सोमवार (१ अप्रेल) को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक बैठक की और बिना प्रत्याशी की घोषणा के चुनाव की सभी जिम्मेदारी बांटी गईं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि बॉक्सर विजेंद्र सिंह के चुनाव में आने की सूचना मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के खेमे में परेशानी दिखने लगी हैं। उन्होंने कहां कि बैठक में जिला, तहसील और ब्लाक स्तरीय टीमों का गठन किया गया है जो गांव-गांव प्रचार करेंगी व केंद्र सरकार के झूठे वादे से लोगों को अवगत कराएगी।
विजेंदर को है, हाईकमान के फैसले का इंतजार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कांग्रेस नेता जागरण को फोन पर बताया कि वह चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। केवल पार्टी हाईकमान से हरी झंडी मिलने का इंतजार हैं। उसके बाद पार्टी का जो भी निर्णय होगा, उसी के आधार पर कार्य करेंगे। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी तीन अप्रैल को आधिकारिक तौर पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर सकती है। क्योकि चार अप्रेल को नामांकन पत्र दाखिल करने का लास्ट दिन हैं।
सुरेश सिंह ने बसपा से किया नामांकन
बताया गया है कि बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को अपने उम्मीदवार सुरेश सिंह का नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा उसी समय तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया था। अब तक कुल 28 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके है। इनमें 14 निर्दलीय और शेष पार्टी के उम्मीदवार हैं। बहुजन समजा पार्टी के प्रत्याशी सुरेश सिंह ने नेताओं के साथ मिलकर सोमवार से चुनाव प्रचार करना भी शुरू कर दिया हैं।