देशभर में चुनाव का माहौल बना हुआ है। अलग-अलग चरणों के अनुसार प्रत्याशियों की नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी प्रतिदिन जारी है। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं. एक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने के लिए 24 हजार रुपए के चिल्लर जमानत राशि के रूप में लेकर विभाग के पास पहुंच गया।
भोपाल: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देश में दो चरणों की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है. तथा तीसरे चरण के लिए भी नामांकन प्रक्रिया चल रही हैं। इस चरण में मध्य प्रदेश की भी कई सीटों पर चुनाव होना है. राजधानी भोपाल में सोमवार (१५ अप्रेल) को नामांकन दाखिल करने के लिए एक उम्मीदवार 24 हजार रूपये की चिल्लर लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचा।
जानकारी के अनुसार भोपाल लोकसभा सीट का उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने जो 24 हजार रुपए के चिल्लर लेकर गया था, उसे गिनने में मतदान कर्मी पसीना-पसीना हो गए। अधिकारी ने Subkuz.com के माध्यम से बताया कि नामांकन पत्र दाखिल लड़ने वाले उम्मीदवार को 25 हजार रूपए की जमानत राशि जमा करानी पड़ती है। इसलिए एक उम्मीदवार 24000 रूपए के चिल्लर और दो पांच-पांच सो रुपए के नोट लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा था।
कौन है चिल्लर ले जाने वाला उम्मीदवार
अधिकारी ने बताया कि मानव समाधान पार्टी (MSP) के उम्मीदवार संजय कुमार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। सोमवार को नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में 24000 रुपए के चिल्लर जमानत राशि साथ लेकर आए। इसमें एक रूपये, दो रूपये, पांच और दस रुपए के सिक्के शामिल थे। इसके बाद कर्मचारियों को चिल्लर गिनने लगभग आधा-पौन घंटा लग गया।
19 अप्रेल नामांकन की आखरी तारीख
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि इससे पहले शुक्रवार (१२ अप्रेल) को SUCI (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया) कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार मुद्रित कुमार भटनागर भी नामांकन दाखिल करने केलिए जमानत राशि के रूप में छह हजार रुपए के चिल्लर लेकर पहुंचे थे। फिलहाल भोपाल लोकसभा सीट पर नामांकन पत्र खरीदने और जमा कराने की प्रक्रिया लगातार चल रही है। तथा नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों के पास 19 अप्रैल दोपहर तीन बजे तक का ही समय है। बुधवार को रामनवमी के कारण नामांकन प्रक्रिया नहीं हो पाएगी।