Lok Sabha Election: प्रियंका गांधी ने भाजपा पर कसा तंज, कहां - भाजपा लोगों के अधिकार का हनन करने के लिए सविधान संशोधन का उठा रही मुद्दा

Lok Sabha Election: प्रियंका गांधी ने भाजपा पर कसा तंज, कहां - भाजपा लोगों के अधिकार का हनन करने के लिए सविधान संशोधन का उठा रही मुद्दा
Last Updated: 15 अप्रैल 2024

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में बराबर की मुठभेड़ चला रही हैं। इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव प्रचार करने के लिए भीनमाल पहुंची हैं। उन्होंने यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में आयोजित जनसभा का संबोधित किया था।

जयपुर: राजस्थान में सियासत गरमा रही हैं. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ी जंग देखने को मिल रही है। कांग्रेस और बीजेपी ने 19 अप्रेल को पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रदेश में पूरी ताकत झोंक कर जनता को रिझाने का प्रयास कर रही है। दोनों ही दलों के बड़े राजनेता लगातार पुरे प्रदेश का दौरा करके अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जनसभा और रैलीयां कर चुनाव का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी भीनमाल में जनसभा को संबोधित करने पहुंची हैं।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी को बनाया निशाना

Subkuz.com की जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भीनमाल में कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा के दौरान भाषण देते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी सरकार पर प्रदेश की पहले से चल रही कांग्रेस की कई योजनाओं को बंद करने के साथ-साथ मुख्य मुद्दों से भटकाने और बीते 10 सालों में महंगाई की सीमा बढ़ाने का आरोप लगते हुए खरी-खोटी सुनाई।

कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला

राजस्थान लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस कड़े मुकाबले होने वाली सीटों पर लगातार पूरी ताकत झोंकने में  लगी हुई है। जालौर लोकसभा सीट को जीत कर हतियाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता प्रचार-प्रसार करने में किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जालौर सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस ने वैभव गहलोत पर दाव खेला तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने लुंबाराम चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा हैं।

BJP उठा रही संविधान संशोधन का मुद्दा

 कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार (१५ अप्रेल) को भीनमाल में कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अपने भाषण में कहां कि भारतीय जनता पार्टी जनता को अधिकारों से वंचित करने के लिए संविधान में संशोधन करने का मुद्दा उठा रही हैं। उन्होंने कहां कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के शासन काल में उन्होंने झूठे वादों के अलावा जनता को कुछ नहीं दिया। गांधी ने कहां कि भाजपा द्वारा संविधान में संशोधन की बात बार-बार इसलिए उठाई जा रही है क्योंकि वे आप लोगों के अधिकार को छीन कर आपको बेसहारा करना चाहती हैं।

Leave a comment