Lok Sabha Election: कन्नौज में मुकाबला दिलचस्प, सांसद सुब्रत पाठक की पत्नी ने किया निर्दलीय सीट पर नामांकन, अखिलेश आज भरेंगे पर्चा

Lok Sabha Election: कन्नौज में मुकाबला दिलचस्प, सांसद सुब्रत पाठक की पत्नी ने किया निर्दलीय सीट पर नामांकन, अखिलेश आज भरेंगे पर्चा
Last Updated: 25 अप्रैल 2024

लोकसभा चुनाव में कन्नौज संसदीय सीट उम्मीदवारों के बीच हाईप्रोफाइल वाली सीट बनी हुई है क्योंकि यह सीट पिछले कई चुनाव में समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती थी लेकिन साल 2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इस किले को जीत कर तहस-नहस कर दिया।

कन्नौज: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सांसद सुब्रत कुमार पाठक की पत्नी नेहा देवी पाठक ने बुधवार (25 अप्रेल) को निर्दलीय नामांकन फॉर्म भरा है। इनके अलावा अन्य दस लोगों ने भी नामांकन किया हैं। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी समेत अन्य दल और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया था। लेकिन समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार नामांकन के आखरी दिन यानी गुरुवार (25 अप्रेल) को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।

सुब्रत पाठक भाजपा उम्मीदवार

जानकारी के मुताबिक पाठकाना मुहल्ला के रहने वाले सांसद सुब्रत कुमार पाठक ने 23 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी की सीट से नामांकन दाखिला किया। इसी दिन लखनऊ के सागर विहार पारा कालोनी में रहने वाले राजाजी पुरम के निवासी ललिता कुमारी ने भी राष्ट्रीय क्रांति पार्टी से और सदर तहसील के भगतगाढ़ा के रहने वाले यादवेंद्र कुमार किशोर ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया था।

बुधवार को नामांकन करने वाले उम्मीदवार

 १.  कन्नौज के मुहल्ला पठकाना की रहने वाली नेहा पाठक ने निर्दलीय पर्चा भरा हैं।

 २.  कानपुर के रहने वाले बहुजन समाज पार्टी के इमरान बिन जफर पर्चा भरा हैं।

 ३. सैय्यदपुर सकरी पोस्ट मियागंज के रहने वाले इरफान अली ने निर्दलीय पर्चा भरा हैं।

 ४. कन्नौज के मुहल्ला आंबेडकर नगर में रहने वाले राज कुमार कठेरिया ने निर्दलीय पर्चा भरा हैं।

 ५. कानपुर देहात के बरिवन निवादा में रहने वाले शैलेंद्र कुमार ने भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी से पर्चा भरा हैं।

 ६. छिबरामऊ के बस्तीराम में रहने वाले सुनील कुमार ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से पर्चा भरा हैं।

 ७. महादेवपुर्वा के रहने वाले आलोक कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से पर्चा भरा हैं।

 ८. रामबख्श सिंह ने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से पर्चा भरा हैं।

 ९. छिबरामऊ के मेदेपुर में रहने वाले अंकुर प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय जनसंचार दल से पर्चा भरा हैं।

 १०. हरेईपुर के रहने वाले राम लखन ने अनारक्षित समाज पार्टी से पर्चा भरा हैं।

 ११. मतौली गांव के रहने वाले सिनोद कुमार ने निर्दलीय पर्चा भरा हैं।

Leave a comment