Maharashtra: एसआरपीएफ जवान ने जलगांव में किया सुसाइड, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में था तैनात

Maharashtra: एसआरपीएफ जवान ने जलगांव में किया सुसाइड, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में था तैनात
Last Updated: 18 मई 2024

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के घर पर ड्यूटी में तैनात एक SRPF के जवान ने बुधवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में स्थित अपने गृहनगर में कथित तौर पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मरकर सुसाइड कर लिया है।

Mumbai Crime: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में स्थित जामनेर में रहने वाले स्टेट रिजर्व पुलिस फ़ोर्स (SRPF) के जवान ने बुधवार को अपने गांव के घर पर सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक जवान की पहचान प्रकाश कापड़े के रूप में हुई है। 40 वर्षीय प्रकाश साल 2009 बैच का जवान था। बताया गया वह 8 दिन से छुट्टी पर अपने गांव गया हुआ था।

अपनी सर्विस रिवाल्वर से किया सुसाइड

पुलिस अधिकारी ने subkuz.com टीम को बताया कि एसआरपीएफ SRPF से जुड़े प्रकाश गोविंद कपाडे (39) ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया। बता दें कि प्रकाश पिछले 8 दिनों से अपने परिवार के साथ अपने गृहनगर जामनेर पहुंचे थे। अधिकारी ने बताया, प्रारंभिक जांच के दौरान, वह रात करीब 1 बजे खुद को अपनी सरकारी बंदूक से सिर में गोली मार ली। जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सचिन तेंदुलकर के घर ड्यूटी पर था तैनात

मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि मृतक प्रकाश फिलहाल क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के घर की सिक्योरिटी के रूप में तैनात था। इसके अलावा वह कई VVIP के सिक्योरिटी डिटेल में बतौर SPO ड्यूटी पर रह चुका है। जलगांव के SP महेश्वर रेड्डी ने बताया कि जवान ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड किया है।

सुसाइड का नहीं हुआ खुलासा

पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध बातें सामने नहीं आई हैं। SP ने आगे बताया कि वह एसआरपीएफ ग्रुप 8 में ड्यूटी पर तैनात थे। अभी प्रशासन की पूरी टीम इस मामले की जांच कर रही है। मृतक प्रकश के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Leave a comment